मुंबई के वनराई में एक 20 साल की लड़की के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। लड़की ने एक ऑटो ड्राइवर पर रेप का आरोप लगाया है। लड़की मुंबई के राम मंदिर स्टेशन परिसर में बेहोश मिली। लड़की के प्राइवेट पार्ट में सीजेरियन ब्लेड और पत्थर के टुकड़े मिले, जिसे इलाज के दौरान डॉक्टर ने निकाला। मुंबई पुलिस ने आरोपी रिक्शा चालक को गिरफ्तार कर लिया है।
जानिए पूरा मामलाजानकारी के मुताबिक पीड़ित लड़की पालघर जिला के नालासोपारा इलाके की रहने वाली है। होश में आने के बाद जब उससे पूछताछ की गई तो उसने पुलिस को बताया कि रेप करने के बाद ऑटो वाले ने उसके प्राइवेट पार्ट में ब्लेड और पत्थर डाला। इस मामले में अब पुलिस का कहना है कि लड़की गलत बयान देकर पुलिस को भरमाने में लगी हुई है। उसने अपने प्राइवेट पार्ट में खुद से ब्लेड डाला था।
इस वजह से बोला झूठपुलिस का कहना है कि लड़की ने अपने माता-पिता की डांट से बचने के लिए इतना बड़ा झूठ बोला। लड़की एक ऑटो वाले के साथ अरनाला बीच गई हुई थी। पहचान पत्र न होने के कारण गेस्ट हाउस में दोनों नहीं रुक सके। इस वजह से दोनों को बीच पर ही रुकना पड़ा। अँधेरे का फायदा उठाकर लड़के ने उसके साथ रेप किया और भाग गया। लड़की वहाँ से नालासोपारा रेलवे स्टेशन पहुंची। उसे डर था की घर वाले मारपीट करेंगे तो उसने मेडिकल से सीजेरियन ब्लेड खरीदा और अपने प्राइवेट पार्ट में डाल दिया।
You may also like
हमेशा इस दिशा में रखे अपना फ्रिज, कभी नही होगी अन्न धन की कमी ⤙
दुर्लभ संयोग शनि,राहु, केतु एक सीध में इन राशियों पर जमकर होगी धन की बारिश, हर तरफ से आएगा पैसा
Weather update: राजस्थान में भीषण गर्मी का दौर जारी, आज लोगों को फिर से सताएगी हीटवेव, 1 मई से बदल सकता हैं मौसम
इतने करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री उर्फ बागेश्वर धाम, मन की बात पढ़ने के लेते हैं लाखों रुपए ⤙
Pahalgam terror attack: होने वाला है कुछ बड़ा, तीनों सेनाएं तैयार, पीएम मोदी ने रक्षा मंत्री के साथ की बैठक