गेहूं की खेती में नीलगाय समेत कई जानवर झुंड बनाकर खेतों घुस जाते है जिससे फसल को बहुत नुकसान पहुंचता है इस समस्या को जड़ से खत्म करने के लिए ये चीज बहुत लाभकारी और असरदार साबित होती है तो चलिए इस लेख के माध्यम से जानते है कौन सी चीज है।
गेहूं की फसल को नीलगाय से बचाने का जुगाड़Agriculture tips-गेहूं की खेती किसानों के लिए बहुत लाभकारी होती है इसकी खेती में अच्छा उत्पादन पाने के लिए किसान कड़ी मेहनत करते है लेकिन अक्सर गेहूं के खेत में नीलगाय समेत कई जानवर घुस जाते है और फसल को चट से साफ कर जाते है। जिससे किसानों का बहुत ज्यादा नुकसान होता है। कुछ लोग नीलगाय को फसल से दूर रखने के लिए मार्केट से महंगी रासायनिक दवाई और तरह-तरह की चीजें खरीदते है आज हम आपको एक ऐसी चीज के बारे में बता रहे है जो नीलगाय को गेहूं के खेत से कोसों दूर रखती है ये चीज नीलगाय ही नहीं और भी कई जंगली जानवरों को गेहूं की फसल के आस पास नहीं भटकने देती है। तो चलिए जानते है कौन सी चीज है।

हम आपको गेहूं की फसल को नीलगाय से बचाने के लिए अंडे और डिटर्जेंट पाउडर से तरह तैयार घोल के बारे में बता रहे है। इन दोनों चीजों से बने घोल को गेहूं की फसल पर छिड़काव करने से नीलगाय फसल के आस-पास भी नहीं आती है क्योकि इस घोल की गंध से नीलगाय और कई जंगली जानवर दूर भागते हैं। आपको बता दें अंडों में से एक विशेष प्रकार की गंध निकलती है। इस गंध की वजह से नीलगाय खेत में नहीं आती है।
कैसे करें उपयोगगेहूं की फसल को नीलगाय से बचाने के लिए अंडे और डिटर्जेंट पाउडर से तरह तैयार घोल का उपयोग बहुत लाभकारी और असरदार साबित होता है इसका उपयोग करने के लिए 10 से 15 अंडे और 50 ग्राम डिटर्जेंट पाउडर लेना है और अंडों को फोड़कर 25 लीटर पानी में मिला देना है और साथ में डिटर्जेंट पाउडर को भी डालकर अच्छे से मिला लेना है। फिर इस घोल को गेहूं की फसल पर छिड़काव करना है ऐसा करने से नीलगाय इस घोल की गंध से दूर रहेगी और खेत के आस पास भी नहीं आएगी।
नोट: इस रिपोर्ट में दी गई जानकारी किसानों के निजी अनुभवों और सार्वजनिक रूप से उपलब्ध इंटरनेट स्रोतों पर आधारित है। किसी भी जानकारी का उपयोग करने से पहले कृषि विशेषज्ञों से परामर्श अवश्य करें।
You may also like
IPL 2025: आज जयपुर में सचिन का ये रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं साई सुदर्शन, इस पर भी होगी नजर
रचना तिवारी ने स्टेज पर लगाई आग! 'मैं तो उसकी दीवानी बनूंगी' पर ऐसा नाचीं कि ताऊ भी हो गए बेकाबू, वीडियो वायरल!
पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत में बैन किए गए शोएब अख्तर, बासित अली के यूट्यूब चैनल
ट्रेन के बाथरूम से आ रही थीं बस बस की आवाजें, युवकों ने खोला दरवाजा, देखते ही उड़े होश…. सफर कर रहे युवकों ने महिला को▫ ⤙
Bitcoin Price Surges Past $94,000 as Institutional Demand and Whale Accumulation Strengthen Rally