Next Story
Newszop

पहलगाम आंतकी की फोटो लेने वाली महिला आई सामने, बतायाः कुरान पढने बोला तो झगड़ा हो गया…….

Send Push

Pahalgam Terrorist Attack: पहलगाम आतंकी हमले को लेकर कई चीजें सामने आ चुकी है. गुरुवार को संसद में हुई सर्वदलीय बैठक में सुरक्षा चूक से जुड़े सवालों पर सरकार ने जवाब दिया. यह भी बताया गया कि सुरक्षा में चूक किस कारण हुआ. एनआईए के साथ-साथ अलग-अलग एजेंसियां इस हमले की जांच में जुटी है. इस बीच पहलगाम हमले को अंजाम देने वाले आंतकी की तस्वीर लेने वाली महिला सामने आई है. जौनपुर की रहने वाली महिला एकता तिवारी ने दावा किया कि जांच एजेंसी ने जिन आतंकियों का स्केच किए हैं, उनसे हमारा झगड़ा हुआ था.

सुरक्षा एजेंसियों ने 3 आतंकियों के स्केच जारी किए
मालूम हो कि पहलगाम में पर्यटकों पर हमला करने वाले तीन आतंकवादियों के स्केच जारी कर दिए गए हैं. तीनों ही आतंकियों पर 20-20 लाख रुपए का इनाम रखा गया है. इस बीच, हाल ही में जम्मू-कश्मीर से लौटीं उत्तर प्रदेश के जौनपुर की रहने वाली एकता तिवारी ने दावा किया है कि जिन आतंकियों की तस्वीरें जारी की गई हैं, उनमें से दो की उनके ग्रुप के साथ झड़प हुई थी.

20 अप्रैल को पहलगाम पहुंचा था एकता का ग्रुप
एकता तिवारी ने बताया, “हमारा 20 लोगों का एक ग्रुप 13 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के अलग-अलग स्थानों पर घूमने गया था. हम 20 अप्रैल को पहलगाम पहुंचे. उसी दिन हमें कुछ संदिग्ध लगा और इसलिए हम सभी हमले वाले क्षेत्र बैसरन से लगभग 500 मीटर पहले ही उतर गए. आसपास के कुछ लोगों के इरादे ठीक नहीं लग रहे थे. वे हमें कुरान पढ़ने के लिए कह रहे थे.

खच्चर से चढ़ाई के दौरान आतंकियों से हुई थी भिड़ंत
एकता ने आगे बताया, “जब हम लोग खच्चर से चढ़ाई कर रहे थे, उस दौरान दो लोग हमें मिले थे और इस दौरान उन्होंने मेरे बारे में पूछा. साथ ही यह भी पूछा कि हमारे ग्रुप में कितने और लोग हैं. उन्होंने हमसे पूछा कि कौन से धर्म से हो, हिंदू हो या मुसलमान. इसके अलावा, उन्होंने हमसे कुरान को पढ़ने के लिए भी कहा था और यह भी पूछा कि रुद्राक्ष क्यों पहना है. जब मेरे भाई ने कहा कि उसे रुद्राक्ष पहनने से अच्छा लगता है, तो इस दौरान उनके साथ हमारी नोकझोंक भी हुई. तभी हम वहां से उतर गए और दूसरे खच्चर वालों की मदद से वापस लौट आए.”

एकता ने बताया- आतंकी फोन पर बोल रहे थे ‘प्लान-ए फेल हो गया’
एकता तिवारी ने दावा किया कि कुछ ही देर बाद उनमें से एक व्यक्ति के पास फोन आया और उसने कुछ दूर जाकर फोन पर कोड वर्ड में कहा कि “प्लान-ए” फेल हो गया है. वे 35 बंदूकों को घाटी में भेजने के बारे में भी बात कर रहे थे. उन्होंने कहा, “इन बातों से मेरा शक और गहरा गया. जिस लड़के ने 35 बंदूकों की बात की थी, उसका फोटो मेरे पास है और आतंकियों के स्कैच जारी होने के बाद मैंने उसे पहचान लिया है.”

एकता के पति ने बताया- वापस लौटने के लिए बोलने पर हुआ था झगड़ा
वहीं, एकता तिवारी के पति प्रशांत तिवारी ने बताया, “हम यहां से वैष्णों देवी के दर्शन के लिए निकले थे. कटरा में वैष्णो देवी के दर्शन करने के बाद हमने पूरा पैकेज टूर लिया. हमारे ग्रुप में 20 लोग थे. मेरी पत्नी के साथ चल रहे एक शख्स ने उनसे कुरान पढ़ने के लिए कहा था, जिसके बाद उसने मुझे इस बारे में बताया. तभी हमने उनसे वहां से वापस लौटने के लिए कहा तो वे लोग हमारे साथ झगड़ा करने लगे थे.”

उन्होंने कहा कि उन लोगों पर संदेह करने का सबसे बड़ा कारण यही था कि वे कुरान पढ़ने के लिए बार-बार बोल रहे थे. साथ ही हमारा एड्रेस भी पूछ रहे थे और बंदूकों को भेजने की बात से हमारा शक और गहरा गया.

Loving Newspoint? Download the app now