लग्जरी कार खरीदने का सोच रहे हैं तो ये जानकारी आपके काम की है. मर्सिडीज बेंज इंडिया ने घोषणा की है कि वो सितंबर 2025 से अपनी कारों की कीमतें बढ़ाने जा रही है. ये इस साल तीसरा मौका होगा जब कंपनी अपनी गाड़ियों की कीमतें बढ़ा रही है. ऐसे में अगर आप कार खरीदने का सोच रहे हैं तो ये आपके पास बेहतरीन मौका हो सकता है. इसके बाद आपको मौजूदा कीमत से ज्यादा कीमत चुकानी पड़ सकती है.
कितनी बढ़ेगी कीमत?मर्सिडीज बेंज इंडिया के एमडी और सीईओ संतोष अय्यर ने बताया कि सितंबर से 1 प्रतिशत से 1.5 प्रतिशत तक कीमत बढ़ाई जा सकती है. इस बढ़ोतरी के पीछे की मेन वजह यूरो के मुकाबले रुपये की गिरती कीमत है. यूरो लगातार 100 रुपये के करीब बना हुआ है. इसमें बदलाव न होने की वजह से कंपनी को कॉस्ट बढ़ने का सामना करना पड़ रहा है.
फाइनेंस पर बिकती हैं ज्यादा Mercedes कारेंकंपनी की करीब 80 प्रतिशत कारें लोग फाइनैंस कराकर खरीदते हैं. ऐसे में कंपनी की कोशिश है कि EMI स्टेबल रखी जाए, ताकि कस्टमर्स को ज्यादा असर न महसूस हो. इंटरेस्ट रेट में गिरावट की वजह से भी कस्टमर्स को राहत मिल सकती है.
क्या होगा बिक्री पर असर?कंपनी को उम्मीद है कि कीमतें बढ़ने के बाद भी बिक्री पर खास असर नहीं पड़ेगा. भारत में लग्जरी कारों की डिमांड लगातार बढ़ रही है और लोग समझते हैं कि करंसी फ्लक्चुएशन पर कंपनी का कोई कंट्रोल नहीं होता. इकोनॉमी डेवलपमेंट के साथ-साथ लोग लग्जरी व्हीकल में इंवेस्ट करना पसंद कर रहे हैं.
पहले भी बढ़ाई गई थी कीमतेंये पहली बार नहीं है जब Mercedes-Benz ने कीमतें बढ़ाने का फैसला लिया है. इसी साल जनवरी 2025 में कंपनी ने पहली बार कीमत बढ़ाई गई. इसके बाद दूसरी बार जुलाई 2025 में कीमतों में बढ़ोतरी हुई. अब कंपनी सितंबर 2025 में तीसरी बार कीमतें बढ़ाने की तैयारी में है.
Mercedes-Benz भारत मेंMercedes-Benz भारत में लग्जरी कार मार्केट की सबसे पॉपुलर कंपनियों में से एक है. कंपनी के पोर्टफोलियो में C-Class, GLC, E-Class, S-Class जैसी प्रीमियम कारें शामिल हैं.
अगर आप Mercedes-Benz खरीदने की सोच रहे हैं, तो सितंबर से पहले खरीदारी करना अच्छा फैसला साबित हो सकता है. हालांकि कीमतें थोड़ी बढ़ेंगी, लेकिन कंपनी EMI और फाइनेंस ऑप्शन्स के जरिए कस्टमर्स पर ज्यादा बोझ नहीं डालना चाहती.
You may also like
नेतन्याहू को बड़ा झटका: एक और सहयोगी पार्टी गठबंधन से अलग, इजराइल में राजनीतिक अस्थिरता गहराई
जम्मू-कश्मीर शांति की ओर, जल्द पकड़े जाएंगे पहलगाम हमले के आतंकवादी : मनोज सिन्हा
XO, Kitty का तीसरा सीजन: नई कहानियों और पात्रों का इंतजार
BAN vs SL: बांग्लादेश ने तंजीद हसन की नाबाद 73 रनों की पारी और महेदी हसन की फिरकी से श्रीलंका को उसके घर में 8 विकेट से हराकर सीरीज़ की 2-1 से अपने नाम
NCERT की इस नई किताब में बताया कैसे थे अकबर और बाबर