Delhi News: जल्दबाजी में बेटे से हुई गलती का खामियाजा पूरे परिवार को भुगतना पड़ा. दरअसल, यह मामला उत्तरी दिल्ली के बुराड़ी इलाके का है. इसी इलाके में रहने चंद्रपाल अपने परिवार के साथ 20 की रात माता के जागरण में शामिल होने के लिए गए थे. कुछ देर जागरण में रुकने के बाद चंद्रपाल के बेटा घर वापस आ गया. इसी बीच हुई उससे एक गलती पूरे परिवार के लिए भारी पड़ गई.
दरअसल, रात करीब दो बजे चंद्रपाल जब घर वापस आए तो उन्होंने देखा कि घर के बाहर का दरवाजा खुला हुआ है. वह हड़बड़ा कर जैसे ही घर में घुसे. घर के अंदर का नजारा देखकर उनके पैरों तले जमीन खिसक गई. घर का पूरा सामान बिखरा हुआ था. घर से 12,000 रुपये नकद, मोबाइल फोन और आधार कार्ड चोरी हो गए थे, साथ ही उनके पहले माले के अलमारी से सोने के जेवर भी गायब थे.
पीडि़त चंद्रपाल की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी. पुलिस टीम ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच की और तकनीकी तरीके से आरोपियों का पता लगाना शुरू किया. पुलिस की कवायद रंग लाई और एक आरोपी की पहचान हो गई, जो चोरी करते हुए सीसीटीवी में कैद हो गया था. इसके बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को 22 2025 की सुबह बुराड़ी के पश्चिम कमल विहार स्थित पंप हाउस के पास गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस ने आरोपियों की पहचान रवि उर्फ आशु (उम्र 31 वर्ष) और शिवम (उम्र 30 वर्ष) के रूप में की है. आरोपियों के कब्जे से 11,830 रुपये नकद, एक वीवो मोबाइल फोन और पीड़ित का आधार कार्ड बरामद हुआ है. पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्होंने रात को घर का दरवाजा खुला पाया और मौका देखकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोरी के बाद, दोनों ने सोने के गहनों को एक व्यक्ति को बेचने के लिए दिया.
पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपी आदतन अपराधी हैं. रवि उर्फ आशु पर 15 आपराधिक मामलों का आरोप है, जिसमें रात की चोरी, हाउस थेफ्ट और आर्म्स एक्ट शामिल हैं. वह सितंबर 2023 में जेल से रिहा हुआ था. वहीं, शिवम के खिलाफ भी आठ आपराधिक मामलों में नाम है. पुलिस के अनुसार, दोनों नशे के आदी हैं और नशे की लत को पूरा करने के लिए आपराधिक वारदातों को अंजाम देते हैं.
You may also like
AP SSC Results 2025: Expected Release Date, How to Check, and Post-Result Options
Jokes: पत्नी बीमार पति को डॉक्टर के पास ले गई...
दिल्ली पुलिस ने AAP विधायक के बेटे की बुलेट बाइक जब्त की
लड़की को ऑटो में उठाकर ले गया ड्राइवर, संबंध बनाकर प्राइवेट पार्ट में भर दिया ब्लेड और पत्थर ι
IPL 2025: SRH vs MI, मैच-41 इन खिलाड़ियों के बीच देखने को मिलेगी जबरदस्त भिड़ंत