साहिबाबाद। कौशांबी थाना क्षेत्र के वैशाली सेक्टर तीन की एलकान सोसायटी में पति की मौत के बाद शव देखकर नवविवाहिता ने सोमवार देर रात सातवीं मंजिल से छलांग लगा दी।
महिला का निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था, जहां आज सुबह उसकी भी मौत हो गई। तीन माह पहले ही स्वजन की सहमति से प्रेम विवाह किया था।
चिड़ियाघर घूमने के दौरान बिगड़ी पति की तबीयत पुलिस के मुताबिक, अभिषेक और अंजलि परिवार के साथ वैशाली सेक्टर तीन की एलकान सोसायटी में रहते थे। सोमवार को दोनों दिल्ली के चिड़िया घर घूमने गए थे।
जहां अभिषेक की तबियत बिगड़ गई। उन्हें दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया। स्वजन के पहुंचने पर अंजलि शाम को फ्लैट पर पहुंच गईं।
अभिषेक की मौत से अंजान थी पत्नी देर शाम को अस्पताल में अभिषेक की मौत हो गई। पति की मौत की जानकारी उन्हें नहीं थी। देर रात को अभिषेक का शव फ्लैट पर पहुंचा। पति का शव देखकर सातवीं मंजिल से छलांग लगा दी।
जिससे वह सोसायटी में नीचे खड़ी गाड़ी पर गिरी। उन्हें पास के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां मंगलवार सुबह उसकी मौत हो गई।
सहायक पुलिस आयुक्त इंदिरापुरम स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि महिला का इलाज चल रहा था। पुलिस जांच में जुटी है।
You may also like
11 साल में जीजा से विवाह, 23 में देवर से कर बैठी प्यार… घर से भागकर लिवइन में लगे रहने; गजब है कहानी..
गुरुग्राम: सीएम का फर्जी ओएसडी बनकर एसडीओ को फोन करने का आरोपी गिरफ्तार
पानीपत: बार बार चुनाव होने से रूकती है देश की प्रगति: रोज़ी मलिक
सोनीपत: सेफ इंडिया फाउंडेशन ने किया 31 श्रमिकाें काे सम्मानित
हिसार : भाजपा के आदमपुर व बालसमंद मंडलों की कार्यकारिणी का विस्तार