जयपुर। भीलवाड़ा में रहने वाली सिमरन ने जयपुर के कोतवाली में रहने वाले राघव और उसके परिवार को शादी के नाम पर ऐसा मूर्ख बनाया कि परिवार अब थाने और कचहरी के चक्कर काट रहा है। समाज में बदनामी हो गई है सो अलग। मात्र एक साल की शादी और उसके बाद से शुरु हुए बवाल के बाद अब कोतवाली थाने मंे केस दर्ज कराया गया है। लड़की, उसके माता-पिता और भाई के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया गया है। कोतवाली पुलिस भीलवाड़ा जाकर पड़ताल करने की तैयारी में लग गई है।
बेटी ने तीन परीक्षाएं पास कर रही है, एक इंटरव्यू और सरकारी नौकरी तैयार राघव कुमार ने पुलिस को बताया कि शादी दिसम्बर में हुई थी। किसी परिचित के जरिए रिश्ता आया था। भीलवाड़ में रहने वाले संजय शर्मा और उनकी पत्नी जयपुर आए थे और कहा था कि शादी हम जयपुर से करना चाहते हैं। हमारे पास लगाने को अभी कुछ नहीं है। शादी का पूरा खर्च आपको ही करना है। शादी के बाद सारा पेमेंट कर दूंगा। संजय ने राघव के परिवार से कहा कि उनकी बेटी सिमरन ने दो तीन सरकारी परीक्षाएं पास कर रखी हैं। बस इंटरव्यू और उसके बाद सरकारी नौकरी पक्की है। बेटी सरकारी नौकर जो जाएगी, आपका इकलौता बेटा है। दोनो मिलकर आपकी सेवा करेंगे। संजय की बातों में राघव और उनका परिवार आ गया। उसके बाद राजपार्क में एक होटल में शादी की गई। राघव के परिवार ने संजय के परिवार को जयपुर अपने खर्च पर ठहराया। जयपुर में ब्यूटी पार्लर, जेवर, उपहार, फोटो ग्राफर, कई बार खाना, मैरिज गार्डन समेत तमाम खर्च खुद उठाए। शादी के कुछ दिन सब ठीक रहा लेकिन सिमरन के पिता संजय ने शादी मंे हुआ करीब पंद्रह लाख रुपए खर्च नहीं दिया। बाद में घर में क्लेश होने लगे।
सरकारी परीक्षा पास करना तो दूर, परीक्षा में अपीयर तक नहीं हुई राघव ने आरोप लगाया कि पत्नी ने उसके साथ और छोटी बहन के साथ मारपीट की। विवाद बढने लगे तो राघव ने सिमरन के बैकग्राउंड के बारे में पता किया। पता चला कि उसने सरकारी नौकरी पास करना तो दूर किसी भी सरकारी नौकरी की परीक्षा तक नहीं दी। उसके बाद जब विवाद बढ़ा तो राघव ने शादी तोड़ने की बात कही। इस पर अब परिवार दस लाख रुपए मांग रहा है। राघव ने पुलिस को बताया कि सिमरन का परिवार दस लाख रुपए मांग रहा है। ऐसे में अब परिवार की साख और सदस्य दोनो खतरे में हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और अब जांच शुरु कर दी गई है।
You may also like
IPL 2025: SRH vs MI, Match 41: मैच में बने इन खास स्टैट व रिकाॅर्ड्स पर डालिए एक नजर
Pakistan के खिलाफ पांच बड़े फैसले लेने के बाद आज Modi सरकार उठाने वाली है एक ओर बड़ा कदम
वरुथिनी एकादशी: वरुथिनी एकादशी पर पढ़ें ये कथा, रोगों से मिलेगी मुक्ति
प्रेमी की शादी से गुस्साई प्रेमिका ने दुल्हन के बाल काटकर इस अंग में भर दिया फेवीक्विक, फिर जो हुआ ♩
CBSE Class 10 and 12 Results 2025 Likely Between May 1 and 10: Here's How to Check