नबरंगपुर: ओडिशा (Odisha) से मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. यहां कोरापुट जिले के 35 वर्षीय व्यक्ति को पत्नी के शव को अपने कंधे पर लटकाकर कई किलोमीटर तक पैदल चलने का मामला सामने आया है. महिला की बुधवार को पड़ोसी आंध्र प्रदेश में एक अस्पताल से लौटते वक्त एक ऑटो रिक्शा में मौत हो गयी थी. जिसके बाद सामुलु पांगी नामक यह व्यक्ति अपनी पत्नी ईदे गुरे को कंधे पर ले जाने पर मजबूर हो गया.
पांगी अपनी पत्नी का शव लेकर जा रहा था तभी पुलिसकर्मियों ने सामुलु पांगी को जाते हुए देखा. जिसके बाद पुलिसवालों ने उसके गांव तक शव ले जाने के लिए एम्बुलेंस की व्यवस्था की. पांगी ने अपनी बीमार पत्नी को आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम जिले में एक अस्पताल में भर्ती कराया था. जहां से लौटते हुए रास्ते में ही उसकी पत्नी की हो गई.
बीच रास्ते में हुई मौत पांगी की पत्नी की हालत बेहद खराब थी. यही वजह है कि चिकित्सकों ने उसे घर वापस ले जाने की सलाह दी थी. जो अस्पताल से करीब 100 किलोमीटर दूर था. पांगी ने बताया कि उसने अपने गांव लौटने के लिए एक ऑटो रिक्शा बुलाया लेकिन उसकी पत्नी की बीच रास्ते में ही मौत हो गई. इसके बाद ऑटो चालक ने आगे जाने से मना कर दिया और उन्हें रास्ते में ही उतार दिया.
ऑटो चालक द्वारा उतारे जाने के बाद कोई और व्यवस्था न होने पर पांगी ने अपने कंधे पर पत्नी का शव लेकर अपने घर पैदल चलना शुरू कर दिया था. वहां से उसका घर करीब 80 किलोमीटर दूर था. पांगी कई किलोमीटर चल चुका था, तभी पुलिसकर्मियों की उस पर नजर पड़ी. तब पुलिसवालों ने एम्बुलेंस को फोन कर उसे घर तक भिजवाया.
You may also like
कौन हैं 'केसी मीन्स' जिन्हें ट्रंप ने सर्जन जनरल के तौर पर नॉमिनेट करने का लिया फैसला
कांग्रेस को एक बीमारी, हर चीज में दिखता है वोटबैंक: भाजपा नेता दिनेश प्रताप
भारत ने बहावलपुर को निशाना क्यों बनाया?
World Record 277 Runs Innings: वनडे क्रिकेट का सबसे बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड, भारत के नारायण जगदीशन ने ठोके 277 रन,
लड़कियां उन्हीं लड़कों की ओर क्यों होती हैं आकर्षित जो उन्हें नहीं देते भाव ? वीडियो में जानिए चौकाने वाली वजहें