संभल। उत्तर प्रदेश के संभल में हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक महिला ने आरोप लगाया कि उसने जिस व्यक्ति से निकाह किया है, उसकी पहले से तीन शादियां हो चुकी हैं। यही नहीं, महिला ने कहा कि निकाह के बाद उसके सौतेले बेटे ने उसके साथ दरिंदगी करने की कोशिश की। महिला की शिकायत पर पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई में जुटी है।
मामला नखासा थाना क्षेत्र के एक गांव का है। यहां की रहने वाली महिला ने छह जुलाई 2023 को निकाह किया था। आरोप है कि जिस व्यक्ति से निकाह किया था, उसकी पहले से ही तीन पत्नियां और एक बेटा भी है। लेकिन, निकाह के दौरान उसने यह बात नहीं बताई।
सौतेला बेटा करता है ‘गंदी’ हरकत आरोप है कि कुछ दिन बाद दहेज के लिए महिला को प्रताड़ित किया जाने लगा। बाइक की मांग की जाने लगी। महिला ने आरोप लगाया है कि उसका सौतेला पुत्र भी महिला को कई बार बुरी नीयत से दबोच चुका है। इसकी शिकायत पति से की तो उसने मारपीट करते हुए तीन तलाक देकर घर से निकाल दिया। इसके बाद पीड़ित अपने मायके में आकर रहने लगी।
इस संबंध में थाना पुलिस से शिकायत की, लेकिन सुनवाई न होने पर पुलिस अधीक्षक के दफ्तर में कार्रवाई की गुहार लगाई। फिर एसपी के आदेश पर नखासा थाने की पुलिस ने आरोपित पिता-पुत्र के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली। नखासा थाने के प्रभारी निरीक्षक गजेंद्र सिंह ने बताया कि इस प्रकरण में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। जल्द ही आरोपितों को दबोच लिया जाएगा।
‘मुकदमा वापस नहीं लिया तो तुझे व तेरे बच्चों को जान से मार देंगे’ उधर, नगर कोतवाली पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर एक एफआईआर दर्ज की है। एक महिला ने अपने ही ससुरालियों पर मारपीट करने, छेड़खानी और लूटपाट करने का आरोप लगाया है। इस प्रकरण में सात ससुरालियों को नामजद करते हुए केस दर्ज किया गया है। महिला का कहना है कि उसकी शादी मुरादाबाद के लाइनपार क्षेत्र में हुई थी। 17 2022 को उनके पति की मौत हो गई। आरोप है कि पति की मौत के बाद ससुरालियों ने दहेज की मांग के लिए महिला को प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। आरोप है कि ससुर गलत नजर रखने लगा, जबकि पीड़िता के तीन बच्चे हैं।
You may also like
नहाती हुई महिलाओं के वीडियो रिकॉर्ड करता था शख्स, पत्नी ने इस तरह किया पर्दाफाश 〥
अगर पाना चाहते हैं मनचाहा फल तो रोज पूजा पाठ में इन बातो का जरुर रखे ध्यान
YouTube Tests New Premium Subscription Plan for Two Users: Lower Price, Full Features
14 वर्षीय क्रिकेटर वैभव सूर्यवंशी के मुरीद हुए पीएम मोदी, की खुले दिल से तारीफ
दोस्त ने हीं किया पत्नी का दुष्कर्म, गुस्से में पति ने हथोड़ा मारकर उतार दिया मौत के घाट, फिर पुलिस को बताई अलग कहानी 〥