आप तो जानते ही होंगे कि शरीर में हर एक अंग का निश्वित स्थान होता है। सिर में दिमाग होता है, दिल सीने में और किडनियां पेट में होती है। हम ये सभी अच्छी तरह से जानते है।
लेकिन जब आत्मा की बारी आती है तो हम नहीं जानते कि शरीर के आत्मा आखिर कहां रहती है। तो आज हम आप को इस आर्टिकल में बताएंगे कि शरीर में आत्मा का निवास किस कोने में रहता है। तो आइए इसके बारे में विस्तार से जानते है।
आप को बता दें कि कई ज्ञानी पुरुषों के अनुसार आत्मा सहस्त्रार चक्र में रहती है। यह इंसान के दिमाग का एक हिस्सा है। पंडित जिस स्थान पर चोटी रखते है, ठीक उसी जगह पर इसका निवास होता है। शास्त्रों के अनुसार भी आत्मा का निवास मस्तिष्क में बताया गया है।
आप को जानकारी के लिए बता दें कि नए अध्ययनों के अनुसार तंत्रिका प्रणाली से जब क्वांटम पदार्थ कम होने लगता है, तब हमें मौत का अनुभव होने लगता है।
एरिजोना विश्वविद्यालय के एनेस्थिसियोलॉजी और मनोविज्ञान विभाग के प्रोफेसर एमरेटस और उनके साथ उसी यूनिवर्सिटी में रिसर्च विभाग के निदेशक डॉ.स्टुवर्ट हेमेराफ ने आत्मा के बारे में कई बातें बताई।
इस बारे में पहले भी बताया जा चूका है कि योग की भाषा में इस केंद्र को सहस्त्रार चक्र या ब्रह्मरंध्र के नाम से जाना जाता है। इंसान के मौत हो जाने के बाद आत्मा शरीर के उस भाग के निकलकर बाहरी जगत में फैल जाती है।
शास्त्रो में भी कुछ ऐसा ही कहा गया है कि आत्मा मौत के बाद देह से निकलकर दूसरे लोकों की यात्रा पर निकल जाती है।
You may also like
पहलगाम आतंकी हमले के बाद पुलिस महकमे का ताबड़तोड़ एक्शन! अचानक होटल-ढाबों और घरों में घुसकर मारा छापा
Vastu Tips: वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में कौन सा मनी प्लांट लगाना चाहिए. मनी प्लांट लगाते समय कभी न करें ये गलती ⤙
Morning Nose Blocked: सुबह नाक बंद होने के कारण और घरेलू उपाय
BJP का आज बाबा साहब डॉ. अंबेडकर सम्मान अभियान के तहत भोपाल में विचार गोष्ठी
खरगे, राहुल ने पहलगाम आतंकी हमले पर लिखा प्रधानमंत्री को पत्र, संसद का विशेष सत्र बुलाने का आग्रह