कुशीनगर: कुशीनगर के विकास खण्ड कसया के गांव बटेसरा गांव में गुरुवार को उस समय हडकंप मच गया जब घर में ईंट और मिट्टी हटाते समय अचानक सांपों का झुंड दिखाई दिया. घर में मरम्मत के काम के दौरान एक कोबरा सांप दिखाई दिया. फिर तो सांपों की संख्या बढ़ती ही जा रही थी. एक ही घर में कोबरा नश्ल के 25 सापों के मिलने से ग्रामीणों में अफरातफरी फैल गई. इन सांपों को देखने के लिए गांव वालों की भीड़ जमा हो गई. इतने सारे सांपों के दिखने की सूचना वन विभाग को दी गई.
कहां की है ये घटना
यह घटना शुकुरुल्लाह पुत्र आलमीन के घर की है, जहां घर निर्माण कार्य के दौरान सहीम नामक व्यक्ति को एक विशाल कोबरा सांप दिखाई दिया. उसने और लोगों को आवाज लगाकर बुलाया कि और भी सांप हैं. एक बड़ा सांप था और बाकी के बच्चे थे. घबराए ग्रामीणों ने प्रधान मोहन लाल गुप्ता के जरिए सर्प मित्र शत्रुध्न यादव को सूचना दी. मौके पर पहुंचे स्नैक स्नैचर ने ईंट और मिट्टी हटवाकर एक बड़े कोबरा के साथ 24 नवजात कोबरा सांपों को सुरक्षित बाहर निकाला. सूचना के बाद मौके पर सर्पमित्र पहुंचे और सभी सांपों को पकड़कर जंगल में छोड़ दिया गया.
सुरक्षित जंगल में छोड़े गए सर्प
रेस्क्यू के दौरान यह भी पता चला कि एक बड़ा कोबरा ईंट के नीचे दबकर पहले ही मर चुका था, जबकि बाकी सभी को रेस्क्य कर सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया गया. सर्प मित्र ने ग्रामीणों से अपील की कि अगर कहीं सांप दिखे तो उन्हें मारें नहीं.
कोबरा दुनिया का सबसे जहरीला सांप
कोबरा दुनिया के सबसे जहरीले सांपों में से एक है. इसके काटने से 45 मिनट से 1 घंटे में मौत हो सकती है.
You may also like
डॉनल्ड ट्रंप प्रशासन ने 100% फार्मा टैरिफ पर लगाई रोक, व्हाइट हाउस ने जारी किया बयान, अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा...
दशहरा पर 19,000 से ज्यादा पुलिस बल तैनात
डंपर की टक्कर से स्कूटी सवार देवर-भाभी की मौत
BAN-W vs PAK-W Match Prediction, ICC Women's World Cup 2025: बांग्लादेश बनाम पाकिस्तान! यहां देखें संभावित XI, पिच रिपोर्ट और लाइव स्ट्रीमिंग से जुड़ी सभी जानकारी
सपने में आते हैं भगवान, अपने पास बुलाते हैं... भोपाल की इंजीनियर लड़की ने सपनों के चक्कर में खुदकुशी कर ली