भारतीय बाजार में इस समय इलेक्ट्रिक वाहनों की डिमांड दिन पर दिन काफी तेजी से बढ़ते जा रही है. काफी तेजी से लोग ईवी को अपना रहे हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं भारत में पहली इलेक्ट्रिक कार कौन सी थी और वो कब लॉन्च हुई थी. चलिए आपको इसके बारे में बताते हैं. इलेक्ट्रिक वाहन अभी के समय में भारत और दुनिया भर में लोकप्रियता हासिल कर रहे हैं.
इस समय मार्केट में टाटा की इलेक्ट्रिक कारें काफी ज्यादा सेल हो रही है. उनकी टाटा नेक्सन वर्तमान में भारत में सबसे लोकप्रिय इलेक्ट्रिक एसयूवी है. यहां तक कि मर्सिडीज-बेंज, बीएमडब्ल्यू और ऑडी जैसी लग्जरी कार बनाने वाली कंपनियों के पास भी मार्केट में इलेक्ट्रिक कारें हैं.
रिचार्जेबल बैटरी पैक से पावर मिलती थी
भारत की पहली इलेक्ट्रिक कार कौन सी है?आपको बता दें, भारत में बनी पहली इलेक्ट्रिक कार का नाम Lovebird था और इसे 1993 में Eddy Electric कंपनी ने बनाया था. इसे सबसे पहले दिल्ली में हुए ऑटो एक्सपो में जनता के सामने पेश किया गया था. लॉन्च के तुरंत बाद, इस कार को कुछ अवॉर्ड भी मिले. इस इलेक्ट्रिक कार के लिए सब कुछ अच्छा चल रहा था और सरकार ने भी निर्माता को इसे ग्राहकों को बेचने की मंजूरी दे दी थी. हालांकि, इसके बाद हालात बदल गए. उस समय के कई वाहन निर्माताओं की तरह, लवबर्ड की बिक्री भी बहुत कम रही. एक समय के बाद, निर्माता को इसका प्रोडक्शन बंद करना पड़ा.
रिचार्जेबल बैटरी पैक से पावर मिलती थीLovebird का निर्माण एडी करंट कंट्रोल्स (इंडिया) ने टोक्यो, जापान की यास्कावा इलेक्ट्रिक मैन्युफैक्चरिंग कंपनी की मदद से किया था. इसका निर्माण केरल के चालक्कुडी और तमिलनाडु के कोयंबटूर में किया गया था. लवबर्ड दो-सीटर इलेक्ट्रिक कार थी जिसमें डीसी इलेक्ट्रिक मोटर का इस्तेमाल होता था. मोटर को एक रिचार्जेबल बैटरी पैक से पावर मिलती थी जो पोर्टेबल भी थी.वहीं, कार की बैटरी पूरी तरह चार्ज होने में लगभग 8 घंटे लगते थे. 15 डिग्री से ज्यादा ढलान पर चढ़ने में भी इसे थोड़ी दिक्कत होती थी. उस समय ये कोई बड़ी समस्या नहीं थी, क्योंकि शहरों में ज्यादा फ्लाईओवर नहीं थे.
2001 में हुई ईवी में महिंद्रा की एंट्री
2001 में हुई ईवी में महिंद्रा की एंट्रीइसके बाद साल 2001 में महिंद्रा एंड महिंद्रा ने Reva नाम से एक इलेक्ट्रिक कार लॉन्च की थी. ये Lovebird से ज्यादा पॉपुलर हुई और भारत में इलेक्ट्रिक कारों को लोकप्रिय बनाने में इसने अहम भूमिका निभाई थी. इसे 1994 में बेंगलुरु के मैनी ग्रुप और अमेरिका की AEV LLC ने मिलकर RECC कंपनी को बनाया था. इस कंपनी का इरादा सस्ती इलेक्ट्रिक कार बनाना था. जो पर्यावरण को नुकसान ना पहुंचाए. इस कार में कुल दो लोगों के बैठने की जगह थी.
G-Wiz के नाम से लंदन में लॉन्च किया गयासाल 2004 में इसे G-Wiz के नाम से लंदन में लॉन्च किया गया था. इसके बाद 2010 में महिंद्रा ने इस कंपनी को खरीद लिया था. फिर इसका नाम RECC बदलकर महिंद्रा इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लिमिटेड कर दिया गया. उसके बाद उस कार को 26 देशों में लॉन्च किया गया था. ये कार एक बार चार्ज होने पर 80km तक का सफर तय कर सकती थी.इसके बाद से तो मार्केट में एक से बढ़कर एक इलेक्ट्रिक कारें मौजूद है.
इस साल के अंत तक होगी लॉन्च
मारुति सुजुकी ई-विटारा इस साल के अंत तक होगी लॉन्चइस साल के अंत तक तो देश में सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक कारों की सेल करने वाली कंपनी मारुति भी अपनी इलेक्ट्रिक कार ई-विटारा लॉन्च करने वाली है. जिसमें आपको कई शानदार फीचर्स के साथ दमदार बैटरी पैक भी देखने को मिलेगा. इस कार में आपको 10.1-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और 10.25-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एसी वेंट, ऑटो-डिमिंग आईआरवीएम, सेमी-लेदरेट सीटें, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक और वायरलेस फोन चार्जर, पैनोरमिक सनरूफ जैसे कई फीचर्स मिल सकते हैं.
You may also like
Jyotish Tips- अपनी राशि के अनुसार पहने ऐसा रुद्राक्ष, जानिए पूरी डिटेल्स
जब गरीब बुढ़िया की मौत के बाद पढ़ी गई वसीयत तो गांववालो ने पकड़ लिया माथा, नहीं हो रहा कानों पर यकीन- 'आखिर ये कैसे हो गया?'`
Health Tips- क्या आपको पता हैं पैनिक अटैक क्यों होता हैं, आइए जानते हैं इसकी पूरी डिटेल्स
बाबा बैद्यनाथ धाम में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब, बेलपत्र पूजा के दौरान आम श्रद्धालुओं की एंट्री बंद
आबकारी घोटाले में EOW और ACB की बड़ी कार्रवाई, नेक्सीजन इजी टेक प्राइवेट लिमिटेड के तीन अधिकारी गिरफ्तार