हाथरस। गांव अंडोली में कमरे में सो रहे बच्चे पर अनजाने में परिवार के सदस्य में बिस्तर इकट्ठा करके रख दिए। कुछ देर बाद परिजनों को इसकी जानकारी हुई। तब तक बच्चे की दम घुटने से मौत हो चुकी थी।
यह है पूरा मामला गांव निवासी अर्जुन सिंह हसायन में फोटो स्टेट की दुकान करते हैं। उनका एक ही बेटा था। शुक्रवार को पत्नी ने 10 माह के बेटे अविनाश को खिला-पिलाकर कमरे में बेड पर सुला दिया। इसी बीच परिवार के किसी सदस्य ने घर के अन्य बिस्तरों को उठाकर बेड पर रख दिया। उसे जानकारी नहीं थी बेड पर बच्चा सो रहा है।
बताया जा रहा है कि उस समय कमरे में लाइट बंद थी। रोशन कम होने के कारण लेटा हुआ बच्चा दिखाई नहीं दिया। ये खबर आप हिमाचली खबर में पढ़ रहे हैं। । कुछ देर बाद बच्चे को दूध पिलाने के लिए मां कमरे में गई तो वहां के हालात देखकर उसके पैरों तले जमीन खिसक गई। उसने बिस्तर के नीचे से बच्चे को निकाला वह बेहोशी की हालत में था।
परिजन उसे गांव के ही डॉक्टर के पास लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। यह सुनकर परिवार में कोहराम मच गया। बच्चे की मृत्यु की खबर पर दादी और बुआ बेहोश होकर गिर पड़ी। उनका हसायन के अस्पताल में इलाज कराया गया। इधर शाम को परिवार को बच्चे का अंतिम संस्कार कर दिया गया।
You may also like
Trump: ऑपरेशन सिंदूर के बाद बोल ट्रंप, भारत और पाकिस्तान रूक जाएं, मैं कर सकता हूं मदद
रानियां बिना पार्लर के ऐसे होती थी गोरी, बस गुलाबजल में ये एक चीज़ मिलाके आप भी पा सकते सूंदर त्वचा‹ ˠ
टेस्ट क्रिकेट में रोहित शर्मा के वो 5 बड़े रिकॉर्ड्स, जिसे तोड़ पाना है नामुमकिन
Crime News : बिहार में शर्मसार करने वाली घटना, स्कूली छात्र से बंद कमरे में छात्रों ने ही किया ऐसा...
सुबह खाली पेट पानी पीते हैं? ये गलती सेहत को पहुंचा सकती है नुकसान