Next Story
Newszop

चार बच्चों के बाप को दिल दे बैठी पांच बच्चों की मां, घर से हुई फरार, फेसबुक पर डाली शादी की फोटो तो…

Send Push

यूपी से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां पांच बच्चों की मां उसी गांव के रहने वाले चार बच्चों के बाप के साथ भाग गई. इतना ही नहीं उसने फेसबुक पर अपने प्रेमी के साथ शादी करते हुए एक फोटो भी पोस्ट कर दी. जिसके बाद दोनों के परिवार के लोगों को मामले की जानकारी हुई.

दरअसल, गीता नामक महिला अपने पांच बच्चों व पति को छोड़कर घर की नगदी व जेवरात लेकर गायब हो गई. पति ने सोचा कि पत्नी मायके चली गई होगी. लेकिन तीन दिन बाद उसे ग्रामीणों ने बताया कि तुम्हारी पत्नी की एक शादी करने जैसी फोटो गांव के गोपाल नामक युवक के साथ फेसबुक पर पोस्ट की गई है. जिसे देखकर महिला का पति श्रीचंद परेशान हो गया.

श्रीचंद के 5 बच्चे हैं, जिनमें चार बेटियां व एक बेटा शामिल है. बड़ी बेटी की उम्र लगभग 19 साल है तो वहीं छोटी बेटी की उम्र महज 5 वर्ष है. श्रीचंद पहले मुंबई मे बड़ा पाव की दुकान में काम करता था. इधर कुछ दिनों से वह गांव में मजदूरी करके अपने बच्चों का पेट पाल रहा है. उसका कहना है कि पत्नी घर से जो गहना व 90 हजार रुपये लेकर गई है वह वापस कर दे, बाकी हमें अब उससे कोई मतलब नहीं है.

उधर, श्रीचंद की पत्नी को लेकर भागे प्रेमी गोपाल पटवा के 4 बच्चे हैं. उसकी पत्नी ने बताया कि गोपाल भी मुंबई में राखी बनाने का काम करता था. वह काफी दिनों से हमें खर्चा आदि नहीं भेज रहा था. मैं एक निजी अस्पताल मे साफ-सफाई का काम करके अपने बच्चों का पेट पाल रही हूं. अभी तक सब सह रही थी लेकिन अब जब मेरे पति ने शादी कर ली है, तो हम लोगों को जायदाद में हिस्सा दिया जाए एवं भरण पोषण के लिए खर्च दिया जाए. 

गोपाल की पत्नी का कहना है कि इस मामले को लेकर वह थाने गई थी मगर उसकी बात किसी ने नहीं सुनी. इसी तरह श्रीचंद ने बताया कि मैंने थाने मे शिकायत की थी लेकिन न तो कोई कार्यवाही हुई और न ही कोई देखने पूछने आया. अब हम लोग क्या करें समझ नहीं आ रहा. फिलहाल, मामला इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है. 

Loving Newspoint? Download the app now