Madhya Pradesh:मध्यप्रदेश के इंदौर जिला कोर्ट में एक घटना उस वक्त चर्चाओं में आ गई, जब एक पीड़ित महिला ने आरोपी की पिटाई पुलिस के सामने ही कोर्ट में ही कर दी। दरअसल, इ्ंदौर के सिरमोल में बीजेपी नेत्री ने सरपंच के पति के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज किया था। मामले में कर्रवाई के बाद पुलिस आरोपी लेखराज के कार्ट लेकर पहुंची तो इस बात की जानकारी पीड़िता को लग गई। जिसके बाद महिला ने कोर्ट पहुंचते ही पुलिस के सामने आरोपी की पिटाई कर दी। हालांकि आरोपी पुरुष भी बीजेपी का सदस्या है।
जानकारी के अनुसार, पीड़िता ने कार्ट परिसर में ही आरोपी का कॉलर पकड़ लिया और कहा, ” तुमने मेरा जीवन क्यों बर्बाद किया।” वहीं खबरों के अनुसार महिला की इस घटना के बात पुलिस आरोपी बीजेपी सदस्य को स्पेशल ट्रिटमेंट देने लगी और उसे एक स्पेशल गाड़ी में बैठाकर कार्ट से ले जाया गया।
रा जनीतिक दवाब का आरोपवहीं, पीड़ित महिला ने इसे लेकर राजनीतिक दबाव होने का भी आरोप लगाया है। पीड़िता का आरोप है कि थाना प्रभारी का फोन ऑफ था और महिला ने ये कहते हुए सुना की सेटिंग को गई है, आरोपी के कोर्ट में ले आओ। जिसके बाद कोर्ट में आरोपी की पेशी हुई। महिला पीड़िता का आरोप है कि आरोपी के पूर्व मंत्री और बीजेपी विधायक का संरक्षण प्राप्त है।
महिला ने और भी लगाए गंभीर आरोपवहीं इस घटना के बात बीजेपी ने भी आरोपी पर एक्शन लिया है। आरोपी के बीजेपी ने 6 साल की प्राथमिक सदस्या से निष्कासित कर दिया है। वहीं पीड़िता ने ये भी आरोप लगाया कि दुष्कर्म के बाद महिला का जबरदस्ती गर्भपात कराया गया । वहीं , महिला का आरोप है कि सरपंच के पति का और भी महिलाओं के साथ गलत संबंध हैं।
You may also like
Uttar Pradesh: देवर ने भाभी के साथ कई दिनों तक किया दुराचार, पति और सुसर भी...
पूर्व प्रेमी बना हैवान: पहले छात्रा का बायां हाथ मिला… फिर सिर का कंकाल और पसलियां, बर्बरता देख सिहर गए लोग ♩
Top 5 Desktop Monitors in 2025 for Editing Work and Entertainment
बिजनेस: 10 लाख रुपये से अधिक मूल्य के लग्जरी सामान की खरीद पर 22 अप्रैल से 1% टीसीएस लागू
बिजनेस: अडानी समूह ने स्पेक्ट्रम बेचकर दूरसंचार क्षेत्र में प्रवेश की योजना छोड़ी