मध्य प्रदेश के भिंड में दिवाली के पावन असर पर तीन बदमाशों ने एक दलित ट्रक ड्राइवर को किडनैप किया. उससे मारपीट कर जबरन पेशाब भी पिलाया. हाालांकि, पुलिस ने तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया है लेकिन अब इस मामले ने अब तूल पकड़ लिया है. मुख्यमंत्री मोहन यादव के निर्देश के बाद नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री राकेश शुक्ला मंगलवार को भिंड जिला अस्पताल पहुंचे और पीड़ित युवक से करीब आधा घंटे तक बातचीत की.
दरअसल, घटना दीवाली के दिन हुई, जब चालक ने ट्रक चलाने से मना कर दिया. इसके बाद आरोपितों ने उसके साथ अमानवीय व्यवहार किया. पुलिस ने बताया- मामला भिंड जिले के सुरपुरा थाना क्षेत्र का है. जहां ज्ञान सिंह जाटव का गाड़ी चलाने को लेकर तीन लोगों से विवाद हुआ था. इसके बाद दबंगों ने उसका बोलोरो गाड़ी में अपहरण किया. जमकर मारपीट की गई और पेशाब पीने पर भी मजबूर किया. फिर दबंग आरोपी उसे उसके गांव लेकर गए और छोड़ दिया,
फरियादी ज्ञान सिंह जाटव और उनके परिजनों ने सुरपुरा थाने पहुंचकर मामले की शिकायत की. भीम आर्मी और आजाद समाज पार्टी के नेताओं ने भी थाने पहुंचकर मामले में सख्त एक्शन लेने की बात कही. मामले की गंभीरता को देखते हुए एडिशनल एसपी संजीव पाठक ने तत्काल फरियादी ज्ञान सिंह जाटव से जिला अस्पताल पहुंचकर बातचीत की. इसके बाद फरियादी के बताए अनुसार आरोपियों पर प्राथमिक की दर्ज कर उन्हें राउंडअप कर न्यायालय पेश कर जेल भेज दिया गया.
पेशाब पिलाकर फिर पीटा
दीनदयाल नगर में रहने वाले ज्ञान सिंह जाटव ने बताया- सुरपुरा गांव का रहने वाला सोनू बरुआ, दतावली गांव का रहने वाला आलोक शर्मा और भिंड का रहने वाला छोटू उसके घर पहुंचे और उसे किडनैप करके गाड़ी में बिठा कर जबरदस्ती भिंड ले आए. रास्ते में उसके साथ पाइप से मारपीट की गई. भिंड में सेमरपुरा मोड़ पर लाकर उसे पेशाब पिलाया गया. फिर सुरपुरा गांव में ले जाकर एक बार फिर से मारपीट की गई.
(इनपुट: गणेश भारद्वाज)
You may also like
जिस जेल में भगोड़े मेहुल चोकसी को रखा जाएगा, उसके अंदर क्या-क्या होगा, आ गईं तस्वीरें
बिहार चुनाव: महिला वोटरों को रिझाने में क्यों जुटीं सभी पार्टियां? यह हैं प्रमुख कारण
गौशाला में भगवान गोवर्धन की अद्भुत प्रतिमा, सीएम मोहन यादव ने बनाने वाली बालिका के लिए इनाम की घोषणा की
सिर्फ मुस्तफा ही नहीं... पुलिस के इन बड़े अधिकारियों पर लग चुके हैं आरोप, कुछ जेल में, कईयों पर चल रहे हैं केस
अंतर्राष्ट्रीय समुदाय 20वीं सीपीसी केंद्रीय समिति के चौथे पूर्णाधिवेशन पर विशेष ध्यान दे रहा