अनिरुद्धाचार्य आज किसी भी पहचान के मोहताज नहीं है और आपको बता दें कि वह एक मशहूर कथा वाचक बन चुके हैं। सोशल मीडिया पर भी अक्सर उनके कोई ना कोई वीडियो वायरल होते हुए नजर आते हैं और साथ ही साथ वह अपने मजाक के अंदाज की वजह से भी काफी ज्यादा पसंद किए जाते हैं।
हालांकि आपको बता दें कि अनिरुद्धाचार्य तब चर्चा में आए जब सलमान खान के विवादित रियलिटी शो बिग बॉस 18 के प्रीमियर में उनको देखा गया था। दरअसल इससे पहले अनिरुद्धाचार्य ने यह भी कहा था कि यह उन्होंने बिग बॉस का ऑफर ठुकरा दिया है और बाद में जब प्रीमियर पर उनको देखा गया तो उन्हें काफी ट्रोल किया गया था।
लेकिन अब इसी बीच अनिरुद्धाचार्य का एक वीडियो तेजी से वायरल होता हुआ नजर आ रहा है और इस वीडियो में उनको किसी इंटरव्यू में बैठे हुए देखा जा सकता है। वीडियो में सामने बैठी हुई होस्ट रहती है कि आपने कहा की नारियों को वरगला दिया गया और भड़का दिया गया।
इस पर अनिरुद्धाचार्य ने जवाब देते हुए कहा कि पहले अगर कपड़े उतार दिए जाते थे तो महाभारत हो जाया करती थी। लेकिन आज हम वहीं पहनने के लिए कह रहे हैं तो आप महाभारत करने को तैयार हैं। होस्ट ने कहा कि मैं अपने हक की बात कर रही हूं तो अनिरुद्धाचार्य ने कहा कि “हक़ क्या निर्वस्त्र होकर घूमने है आपको। आपका हक यह है कि आपको कोई कपड़े नहीं पहने तो मत पहनो हमें क्या दिक्क़त है उतार दो।
You may also like
झारखंड हाईकोर्ट के आदेश पर हाजिर हुईं गृह सचिव, 30 दिनों में मॉडल जेल मैन्युअल को अधिसूचित करने का वादा
दोस्ती जारी रहेगी : पुतिन ने रूस में सैनिकों की तैनाती के लिए किम जोंग उन को कहा 'शुक्रिया'
29 अप्रैल से शुरू होगा अर्जन सिंह मेमोरियल हॉकी टूर्नामेंट, बांग्लादेश एयरफोर्स की टीम भी लेगी हिस्सा
Oppo Reno 14 Camera Design and Button Layout Leaked: iPhone-Inspired Look Revealed
'ओटीटी और सोशल मीडिया पर अश्लील कंटेंट गंभीर विषय', सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र को जारी किया नोटिस