कोरबा। : दूसरे मौसम की अपेक्षा ठंड के मौसम में टमाटर की कीमतें काफी नीचे आ गई हैं और यह लोगों की पहुंच में है। फिर भी लोग टमाटर की रक्षा चूहों से करने को लेकर गंभीर हैं। हद तो तब हो गई जब कोरबा जिले के ग्रामीण क्षेत्र में एक व्यक्ति ने टमाटर में रेट किलर नाम की जहरीली दवाई इंजेक्ट कर दी। पत्नी ने इन्हीं टमाटर की चटनी बनाकर खाई और वह मौत के आगोश में समा गई।
कहा जाता है कि मौत को लेकर किसी प्रकार के कारण नहीं होते और वह कहीं भी, कभी भी दबे पांव चली जाती हैं। वह भी इतनी जल्द की किसी को संभलने का मौका नहीं मिलता और जिंदगी का अस्तित्व समाप्त हो जाता है। कटघोरा पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले बिंजरा गांव में कार्तिक राम की 25 वर्षीय पत्नी बसंती की मौत कुछ इसी अंदाज में हुई। उसकी मौत का कारण बनी टमाटर की चटनी। अपने घर पर रखें टमाटर को चूहों से बचाने के लिए पति कार्तिक राम के द्वारा क्या इंतजाम किया गया है इस बारे में पत्नी अनजान थी। उसे बिल्कुल नहीं मालूम था कि जिस टमाटर की चटनी बनाकर वह खा रही है उसके भीतर रेट किलर इंजेक्ट किया गया है। चटनी खाने के कुछ देर के बाद ही बसंती की हालत खराब हो गई। पति ने बताया कि तबीयत बिगड़ने पर उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया।
कटघोरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कोई खास नतीजा नहीं आने पर उसे मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल कोरबा के लिए रेफर किया गया जहां पर उसकी मौत हो गई। इस मामले में पुलिस के पास इसी तरह की जानकारी सामने आई है कि महिला की मौत चूहा मारने वाली दवा का उपयोग टमाटर मैं किए जाने से हुई है।
8 वर्ष पहले विवाहित बसंती की मृत्यु होने से उसके दो बच्चों के सर से मां का साया उठ गया है। अब उनके संरक्षण की जिम्मेदारी पति और अन्य परिजनों पर आ गई हैं। बिंझरा गांव में हुई इस घटना ने लोगों को दुखी किया है और सबक भी दिया है। आगे इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृत्ति को रोकने के लिए जरूर इस बात की है कि अगर कोई अपने घर में खाने-पीने की चीजों की सुरक्षा को लेकर कोई जोखिम भरा कदम उठाने जा रहे हैं तो इस बारे में घर के लोगों को पूरी जानकारी हो ताकि अनहोनी से बचा जा सके।
You may also like
शादी के तीसरे दिन ही प्रेमी के साथ भाग गई पत्नी, पति के साथ आने को तैयार नहीं, सुल्तानपुर में बवाल
सऊदी अरब में घुसते ही पीएम मोदी की सुरक्षा के लिए पहुंचा F-15 फाइटर जेट, क्राउन प्रिंस ने क्यों भेजा लड़ाकू विमान?
दोस्त बना हैवान! नाबालिग से रेप किया, फिर पड़ोस में रहने वाली सगी बहनों को बनाया हवस का शिकार ι
Vice President Jagdeep Dhankar Said Parliament Is Supreme : 'संसद से ऊपर कोई नहीं', उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने फिर मुखर होकर कही बात
एनिमल फैट व पाम ऑयल से बना रहे थे घी, पुलिस ने गोदाम पर छापा मार कर पकड़ा 1500 किलो नकली घी