नाईट पार्टी का एक अलग ही मजा होता है। विदेशों के बाद अब भारत में भी इसका चलन लगातार बढ़ रहा है। दिल्ली एनसीआर में नाईट लाइफ (Delhi NCR Night Life) का खूब क्रेज देखने को मिल रहा है। अगर आप भी नाईट लाइफ का आनंद लेना चाहते हैं तो एसनीआर गुरुग्राम की 6 जगहें इसके लिए एकदम परफेक्ट हैं। यहां आप अपने फ्रेंड के साथ खूब इंजोय कर सकते हैं। आईये नीचे जानते हैं इनकी लोकेशन और यहां आपका कितना खर्च आएगा।
सोई 7 पब एंड ब्रुअरी प्लांट (Soi 7 Pub & Brewery Plant)
इस रेस्तरां में थाई, जापानी और चाइनीज भोजन के साथ ही डांस म्यूज, ड्रिंक्स, लेडीज नाइट्स और बढ़िया सर्विस की व्यवस्था है। फ्रेंडशिप को यादगार बनाने के लिए क्लब बेहद खास है।
पता: साइबर हब
समय: दोपहर 12:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक
दो लोगों का खर्चा : करीब 2500 रुपये तक
7 डिग्री ब्रौहौस (7 Degrees Brauhaus)
यह क्लब माइक्रोब्रुअरी क्लब है जो अपने जर्मन बियर और कॉकटेल के लिए मशहूर है । 7 डिग्री ब्रौहौस को गुड़गांव के बेस्ट क्लब और पब में से एक है। यहां की डेकोरेशन से लेकर ड्रिंक्स और फूड सभी चीजें कस्टमर को बहुत पसंद आती है।
पता: गोल्फ कोर्स रोड
समय: दोपहर 12:00 बजे से 12:00 बजे तक
दो लोगों का खर्चा : करीब 3000 रुपये तक
आफ्टर स्टोरीज (After Stories)
आफ्टर स्टोरीज एप्पल साइडर , म्यूनिख व्हीट, बेल्जियन विट और इंग्लिश ब्राउन एले जैसे डोमेस्टिक ब्रू की बेहतरीन सीरीज के साथ-साथ डेकोरेट किए गए इंटीरियर और खाने में पिज्जा, रिसोट्टो, बर्गर जैसे बेहतरीन व्यंजन के लिए मशहूर है।
पता : सेक्टर 29
समय: दोपहर 12:00 बजे से 12:30 बजे
दो लोगों का खर्चा : एवरेज 1500 रुपये
फिल्ट्रे -द बिस्ट्रो (Filtre The Bistro)
फिल्ट्रे द बिस्ट्रो अपनी अनोखी सजावट (Decoration) और खाने में सलाद, चाट, पिज्जा , चावल और भारतीय ब्रेड के लिए फेमस है। दोस्तों के साथ इस जगह पर जाएं और एक अनोखे जगह का एक्सपीरियंस ले सकते हैं।
पता: सेक्टर 29
समय: दोपहर 12:00 बजे से 12:00 बजे तक
दो लोगों का खर्चा : करीब 1500 से 1700 रुपये तक
You may also like
IBPS PO भर्ती 2025: आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ी, अब 28 जुलाई तक करें आवेदन
बीजेपी कंफ्यूज्ड...किरेन रिजिजू को भी...उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के इस्तीफे के पीछे की असल वजह?
बिहार पुलिस में ड्राइवर कांस्टेबल बनने का सुनहरा मौका: 12वीं पास करें आवेदन
इस मुस्लिम देश की महिलाएं मासिक धर्म के दौरान रहती हैं गांव से बाहर, इनकी खूबसूरती पूरी दुनिया में है मशहूर`
नाइजीरिया को झकझोर गया 21 साल का 'ज़हीर': UAE के मोहम्मद जुहैब की गेंदों का कहर, सिर्फ 58 पर ढेर