What is Human Washing Machine: आज कल डिजिटल युग का दौर है. टेक्नोलॉजी दिनों-दिन आगे बढ़ रही है. ऐसी टेक्नोलॉजी आ रही है है जो यूजर की मदद करने के लिए बनाई जाती है. आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (AI) इसका बेहतरीन उदाहरण है. ऐसे कई एआई चैटबॉट मौजूद हैं जो यूजर की मदद के लिए डिजाइन किए गए हैं. आपने कई एआई ऐप्स और फीचर्स के बारे में सुना होगा. लेकिन, अब जापान की एक कंपनी ने एक वॉशिंग मशीन बनाई है जिसमें एआई का यूज किया गया है. यह मशीन इंसान को धोकर सुखा देती है और वह भी 15 मिनट में. आइए आपको इसके बारे में बताते हैं.
मिलता है स्पा जैसा एक्सपीरियंस
जापान के अखबार अशाही शिंबुन की रिपोर्ट के मुताबिक इस मशीन का नाम ‘मिराई निंगेन सेंटकुकु’ है. इस मशीन को जापान की कंपनी साइंस को. ने बनाया है और इसमें AI का इस्तेमाल किया गया है. यह मशीन सिर्फ इंसान को साफ ही नहीं करती बल्कि उसको रिलैक्ट भी करती है. यह मशीन एडवांस्ड वाटर जेट्स और माइक्रोस्कोपिक बबल्स की मदद से स्पा जैसा एक्सपीरियंस देती है.
कैसे काम करती है यह मशीन
इस मशीन में एक ट्रांसपेरेंट टब होता है, जिसमें गर्म पानी भरा होता है. मशीन में पानी के जेट्स भी लगे होते हैं, जिससे छोटे-छोटे पानी के बुलबुले निकलते हैं. ये बुलबुले त्वचा से गंदगी को साफ करते हैं. यह मशीन हर व्यक्ति के शरीर और त्वचा के हिसाब से अपने आप सफाई का तरीका तय करती है.
मशीन पानी के टेम्प्रेचर और प्रेशर को समय-समय पर बदलती रहती है. मशीन व्यक्ति की भावनाओं को भी समझती है और उसको आराम देने के लिए ऐसे विजुअल भी दिखाती है, जिससे उन्हें रिलैक्ट महसूस होता है.
You may also like
Pizza और चाकलेट खाने वालों, थोड़ी भी दया बची हो तो ये देख लेना‹ ⤙
रात को पैर के तलवे पर बांध लीजिये ये पत्ता सुबह होने पर जो होगा चमत्कार देख नहीं कर पाएंगे यकीन ⤙
आपके नाख़ून ही बता देते हैं कितना समय तक जिओगे आप। ऐसे करें पता ⤙
28 अप्रैल की सुबह होगा अचानक चमत्कार इन राशियों की किस्मत में दौड़ उठेगी खुशियों की लहर
प्रेग्नेंसी में बच्चे की जान की दुश्मन है यह 5 चीजें, भूलकर भी ना करें इनका सेवन ⤙