पटना, 20 जुलाई . भाजपा सांसद संजय जायसवाल ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के उस बयान पर सख्त ऐतराज जताया, जिसमें उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बयान को आधार बनाकर भारत सरकार से सवाल पूछा था.
ट्रंप ने दावा किया था कि मई 2025 में भारत-पाकिस्तान संघर्ष (ऑपरेशन सिंदूर) के दौरान पांच लड़ाकू विमान मार गिराए गए. राहुल गांधी ने वीडियो शेयर कर पूछा कि ‘मोदी जी, 5 जहाजों का सच क्या है? देश को जानने का हक है.’
राहुल के इस सवाल पर भाजपा सांसद संजय जायसवाल ने कहा कि राहुल गांधी से देशभक्ति की उम्मीद करना बेमानी है.
Sunday को पटना में मीडिया से बातचीत के दौरान भाजपा सांसद ने कहा कि राहुल गांधी ने पुलवामा और सर्जिकल स्ट्राइक के बाद भी यही किया था. उन्हें भारत की परवाह नहीं है. जब गलवान घाटी में झड़पें हुईं, तो वह चीनी राजदूत के साथ भोजन करने में व्यस्त थे. जॉर्ज सोरोस, जिसका एक ही एजेंडा है कि भारत के जनतंत्र को खत्म करना, उसके बेटे की शादी में राहुल गांधी पार्टी का आनंद लेते हैं. इसीलिए, राहुल गांधी से देशभक्ति की उम्मीद करना बेईमानी है.
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बयान पर उन्होंने कहा कि मल्लिकार्जुन खड़गे द्वारा इस्तेमाल की गई भाषा उनकी सीख और कांग्रेस की परंपरा को दर्शाती है. कांग्रेस ने हमेशा अपने कार्यकर्ताओं के साथ कुछ ऐसा ही व्यवहार किया है और खड़गे की भाषा उसी मानसिकता को दर्शाती है.
पटना में आयोजित रोजगार मेले में मारपीट पर उन्होंने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की स्थिति यह है कि वह सिर्फ लालू परिवार की चाटुकारिता तक ही सीमित हो गई है. यह लोग अपनी गाड़ी में तेजस्वी यादव के पीए को बिठाते हैं, लेकिन जब पप्पू यादव और कन्हैया कुमार को ट्रक में बिठाने की बारी आती है तो उन्हें उतार दिया जाता है. कांग्रेस के लोग लालू परिवार के लोगों को मंच पर जगह देते हैं. यह दिखाता है कि बिहार में इनका कोई वजूद नहीं है.
–
डीकेएम/केआर
The post राहुल गांधी से देशभक्ति की उम्मीद करना बेमानी है: संजय जायसवाल appeared first on indias news.
You may also like
ट्रैविस केल्स की सोलो ड्राइव और टेलर स्विफ्ट का पारिवारिक समर्थन
मीरपुर में पाकिस्तान की बैटिंग ध्वस्त, बांग्लादेश के खिलाफ पहले टी20 में 110 रन पर सिमटकर बनाया यह शर्मनाक रिकॉर्ड
पूर्व राज्यमंत्री मीनाक्षी लेखी घोड़े से गिरकर घायल
जन्मदिन विशेष : भारतीय क्रिकेट टीम का सलामी बल्लेबाज, जिसने राजनीति में भी खेली उम्दा पारी
बीएमसी चुनाव साथ मिलकर लड़ेंगे तो असर पड़ेगा : हुसैन दलवई