डोंबिवली, 27 अप्रैल . जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए कायराना आतंकवादी हमले में मृतकों के परिवारों से महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और कल्याण लोकसभा क्षेत्र के सांसद श्रीकांत एकनाथ शिंदे ने मुलाकात कर संवेदना व्यक्त की. इस हमले में हेमंत जोशी, संजय लेले और अतुल मोने की दुखद मृत्यु हो गई थी.
इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने पीड़ित परिवारों से घटना की जानकारी ली और उन्हें भरोसा दिलाया कि राज्य सरकार पीड़ित परिवारों का पूरा ख्याल रखेगी. उन्होंने कहा कि सरकार इन परिवारों के बच्चों की शिक्षा और भविष्य में रोजगार की व्यवस्था के लिए हर संभव मदद उपलब्ध कराएगी.
डिप्टी सीएम ने यह भी आश्वस्त किया कि केंद्र सरकार इस घिनौने हमले के दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी और उन्हें न्याय दिलाया जाएगा. इस मौके पर कल्याण-डोंबिवली के सांसद डॉ. श्रीकांत शिंदे, विधायक डॉ. बालाजी किनिकर, विधायक राजेश मोरे, कल्याण जिला प्रमुख गोपाल लांडगे, पूर्व नगरसेवक महेश पाटिल सहित शिवसेना के प्रमुख पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी उपस्थित थे.
बता दें कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले में 26 पर्यटकों की मौत हो गई थी. इसमें कई राज्यों के पर्यटक शामिल थे, जबकि कई अन्य लोग घायल हुए थे. आतंकी हमले के बाद भारत सरकार ने पाकिस्तान पर कई तरह के प्रतिबंध लगाए हैं, जिनमें सिंधु जल समझौता का निलंबन और पाकिस्तानियों को वापस भेजना प्रमुख कदम हैं.
सरकार ने कहा है कि आतंकियों को खोज कर निकाला जाएगा और उन्हें सजा मिलेगी. साथ ही, उनके आकाओं और पनाहगारों को भी नहीं बख्शा जाएगा.
–
डीएससी/
The post first appeared on .
You may also like
भारत के हुक्का-पानी बंद करने से बिलबिलाया पाकिस्तान 'आका' की शरण में, चीन बोला-डटे रहो
टेलीकॉम की जंग के बाद अब 'अप्लायंस वॉर'! हायर इंडिया की हिस्सेदारी पर अंबानी और मित्तल आमने-सामने
राय: लक्ष्य कोई और था और शिकार कोई और था
Garena Free Fire MAX Redeem Codes for April 28: Unlock Free Rewards Today
'Kesari 2' Box Office Collection Day 9: Akshay Kumar Starrer Shows Big Growth, Outshines 'Jaat' and 'Ground Zero'