New Delhi, 12 नवंबर . मार्गशीर्ष माह की नवमी तिथि Thursday को आडल योग का संयोग बन रहा है. इस दिन सूर्य तुला राशि में और चंद्रमा सिंह में रहेंगे.
द्रिक पंचांग के अनुसार, Thursday को अभिजीत मुहूर्त सुबह 11 बजकर 44 मिनट से शुरू होकर दोपहर 12 बजकर 27 मिनट तक रहेगा और राहुकाल का समय दोपहर 1 बजकर 26 मिनट से शुरू होकर 2 बजकर 47 मिनट तक रहेगा. इस तिथि को कोई विशेष पर्व नहीं है, लेकिन वार के हिसाब से आप Thursday को व्रत रख सकते हैं.
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, आडल योग एक अशुभ योग माना जाता है, जिसमें शुभ कार्य करना वर्जित माना जाता है. ऐसे में बचने के लिए धर्मशास्त्रों में सूर्य पुत्र के पूजा की विधि बताई गई है, जिसके करने से उनकी कृपा बनी रहती है और दुष्प्रभाव भी खत्म होते हैं.
Thursday व्रत का उल्लेख अग्नि पुराण में मिलता है, जिसमें बताया गया है कि इस दिन श्री हरि ने काशी में शिवलिंग की स्थापना की थी, जिससे इस दिन विधि-विधान से पूजा करने और व्रत रखने का महत्व थोड़ा ज्यादा बढ़ जाता है.
धर्म ग्रंथों में बताया गया है कि Thursday के दिन व्रत रखने से धन, समृद्धि, संतान और सुख-शांति की प्राप्ति होती है.
मान्यता है कि जो जातक इस दिन व्रत रखते हैं, उन्हें पीले वस्त्र धारण करने चाहिए और पीले फल-फूलों का दान करना चाहिए. ऐसा करने से लाभ मिलता है. वहीं, भगवान विष्णु को हल्दी चढ़ाने से मनोकामना पूरी होती है और पुण्य फल की प्राप्ति होती है.
Thursday के दिन किसी गरीब या जरूरतमंद व्यक्ति को अन्न और धन का दान करने से भी पुण्य प्राप्त होता है. मान्यता है कि केले के पत्ते में भगवान विष्णु का वास होता है. इसी कारण Thursday के दिन केले के पत्ते की पूजा की जाती है.
इस व्रत को किसी भी माह के शुक्ल पक्ष के पहले Thursday से शुरू कर सकते हैं और 16 Thursday तक व्रत रखकर उद्यापन कर दें.
–
एनएस/वीसी
You may also like

Middle Class Loan: अब वो वाला भारत नहीं रहा... उधार पर जी रहा मिडिल क्लास, एक्सपर्ट ने बजाई खतरे की घंटी

जनजातियों के सर्वांगीण विकास के लिए हमारी सरकार कटिबद्धः : मुख्यमंत्री डॉ. यादव

अपग्रेड न करने पर ATF सिस्टम हुआ क्रैश, लेट हुई 800 से ज्यादा फ्लाइट्स;सोशल मीडिया पर फूटा लोगों का गुस्सा

श्री अधिपुरीश्वर मंदिर: सर्प दोष और राहु-केतु की पीड़ा से छुटकारा पाने के लिए दूर-दूर से आते हैं भक्त

11 साल पहलेˈ पति ने मारा था पत्नी को थप्पड़ नहीं भूल पाया बेटा पिता से फिर यूं लिया लड़के ने मां का बदला!﹒




