New Delhi, 31 अक्टूबर . BJP MP संबित पात्रा ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के उस बयान पर पलटवार किया है, जिसमें उन्होंने आरएसएस पर आरोप लगाए थे.
BJP MP ने कहा कि आरएसएस ने सौ साल पूरे कर लिए हैं. पूरा देश और दुनिया जानती है कि संघ ने इस सदी में क्या सेवा की है. चाहे कोविड-19 हो, भूकंप हो या बाढ़, लोगों तक पहुंचने वाले पहले स्वयंसेवक हमेशा संघ से ही होते हैं.
BJP MP ने कहा कि असमानता के खिलाफ लड़ने वाले महात्मा गांधी और डॉ. बीआर अंबेडकर ने समानता के मंच के रूप में संघ की सार्वजनिक रूप से सराहना की थी. यहां तक कि भारत-चीन युद्ध के बाद 1963 के स्वतंत्रता दिवस परेड के दौरान भी तत्कालीन Prime Minister जवाहरलाल नेहरू ने आरएसएस स्वयंसेवकों को भाग लेने के लिए आमंत्रित किया था.
उन्होंने कहा कि जहां तक महात्मा गांधी की हत्या का सवाल है, कपूर आयोग ने अपनी रिपोर्ट में स्पष्ट रूप से कहा है कि संघ की इसमें कोई संलिप्तता नहीं थी. मल्लिकार्जुन खड़गे ने आज जिस मामले को गलत तरीके से उठाया है, उसकी न केवल कपूर आयोग ने जांच की, बल्कि यह मामला सर्वोच्च न्यायालय तक भी गया, जिसका फैसला सार्वजनिक रूप से उपलब्ध है.
BJP MP संबित पात्रा ने कहा कि मल्लिकार्जुन खड़गे को आरएसएस और देश के इतिहास के बारे में पढ़ना चाहिए. आरएसएस के खिलाफ आज उन्होंने जिस भाषा का इस्तेमाल किया, वह पीएफआई, मुस्लिम लीग और जमीयत उलेमा-ए-हिंद जैसी ही है. ये वे संगठन हैं जो आरएसएस का विरोध करते हैं, क्योंकि वे उसकी एकता और समावेशिता के दृष्टिकोण को स्वीकार नहीं कर सकते. हम खड़गे के बयान की कड़ी निंदा करते हैं.
दरअसल, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने social media प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो जारी कर कहा था कि भाजपा के नेता हमेशा कहते हैं कि नेहरू और सरदार पटेल जी में मतभेद था, जबकि नेहरू ने खुद सरदार पटेल को ‘India की एकता के शिल्पी’ बताया था. वहीं पटेल साहब ने पंडित नेहरू को ‘देश के आदर्श और जनता के नेता’ कहा था.
–
एमएस/डीकेपी
You may also like

मिथुन मासिक राशिफल नवंबर 2025 : हर काम में मिलेगी सफलता, निवेश से होता अच्छा लाभ

केन्या: भारी बारिश के बाद भू-स्खलन, 13 की मौत और कई लापता

RSS पर फिर बैन... मल्लिकार्जुन खरगे के बयान पर संघ ने दे दिया दोटूक जवाब, जानें क्या कहा

सरकार ने शुरू की Lado Protsahan Yojana 2025, बेटियों को मिलेगी आर्थिक मदद

वृषभ मासिक राशिफल नवंबर 2025 : कारोबार में आएगी मजबूती, धन लाभ के नए रास्ते खुलेंगे




