नई दिल्ली, 13 मई . ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राष्ट्र को संबोधित करने पर राजनीतिक प्रतिक्रियाएं जारी हैं. कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने मंगलवार को पीएम मोदी के संबोधन पर कहा कि उन्होंने कोई नई बात नहीं बताई.
कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने समाचार एजेंसी से बात करते हुए कहा, “पीएम मोदी ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत आतंकवाद के खिलाफ की गई भारत की सैन्य कार्रवाई की तारीफ की. सेनाओं को जो लक्ष्य दिया गया, वो पूरा हुआ. इस बात को सभी नहीं जानते हैं, लेकिन उन्होंने कुछ नया क्या कहा? उन्होंने अमेरिका की भूमिका पर कोई बात और चर्चा नहीं की.”
आतंकवादियों के खिलाफ ‘ऑपरेशन सिंदूर’ जारी रहने वाले पीएम मोदी के बयान पर संदीप दीक्षित ने कहा, “वह इसका मतलब समझाएं.”
पाकिस्तान से सिर्फ पीओके (पाक अधिकृत कश्मीर) और आतंकवाद के मुद्दे पर बात करने वाले बयान पर उन्होंने कहा, “पीओके पर बात क्या करना है. वह सीधे पीओके की मांग करें. अभी तक कहा गया कि आतंकवाद और बातचीत साथ-साथ नहीं चल सकती, तो क्या इस बार हम अपनी नीति बदल रहे हैं?”
उन्होंने कहा, “पाकिस्तानी सरकार और सेना की आतंकवाद में संलिप्तता है. यह सभी को पता है. पीएम मोदी ने अगर उसका उल्लेख किया है तो ठीक किया है. पूरी दुनिया को इसका मैसेज जाना चाहिए. पाकिस्तान भले ही फौज चला रही है, लेकिन सरकार भी तो उसका हिस्सा है. किसी सरकार ने आज तक यह नहीं कहा कि हम इस्तीफा दे रहे हैं, क्योंकि फौज आतंकी गतिविधियों को खत्म नहीं कर रही है.”
न्यूक्लियर ब्लैकमेलिंग नहीं चलने वाले बयान पर संदीप दीक्षित ने कहा, “इस पर हम टिप्पणी तब करेंगे, जब यह बात स्पष्ट होगी कि क्या न्यूक्लियर ब्लैकमेलिंग की बात सामने आई थी. न्यूक्लियर ब्लैकमेलिंग बहुत गंभीर विषय है, यह किसी भी तरह से सामान्य नहीं है. अगर किसी ने न्यूक्लियर ब्लैकमेलिंग की तो इसे बहुत ही ऊंचे स्तर तक ले जाना चाहिए. वह क्यों ऐसी बात कर रहे हैं, क्या इस तरह की कोई बात हुई थी? क्योंकि कुछ समय पहले अमेरिकी राष्ट्रपति ने भी ऐसी बात की थी. अगर ऐसा है, तो सरकार को इस पर देश के लोगों को विश्वास में लेना पड़ेगा.”
–
एससीएच/एबीएम
You may also like
तुरंत निकालो... एलिसा हीली ने बताया ब्लैक आउट के बाद धर्मशाला में क्या हुआ था, शेयर की आपबीती
जामताड़ा के ऐतिहासिक मठ में स्थित श्रीरामकृष्ण परमहंस की प्रतिमा तोड़ी, संन्यासियों और भक्तों में नाराजगी
कान फिल्म फेस्टिवल में अभिनेत्री उर्वशी रौतेला ने खींचा सबका ध्यान, सोशल मीडिया में भी पागल...
बिहार: जमीन के लालच में बेटे ने तलवार से पिता को काट डाला, मां के साथ मिलकर दिया हत्या को अंजाम
भारत के दो दिग्गज रिटायर, इंग्लैंड को बड़ा फायदा! मोईन अली का बड़ा बयान