मुंबई, 2 मई . अभिनेता-निर्देशक अनुपम खेर मुंबई के जियो कन्वेंशन सेंटर पहुंचे, जहां वह वर्ल्ड ऑडियो विजुअल एंड एंटरटेनमेंट समिट में शामिल हुए. खेर के साथ म्यूजिक कंपोजर-सिंगर एआर रहमान और एमएम कीरावानी भी नजर आए. खेर ने उनके साथ पोस्ट शेयर कर छोटा सा कैप्शन भी दिया.
इंस्टाग्राम पर एआर रहमान और एमएम कीरावानी संग पोस्ट शेयर करते हुए अनुपम खेर ने कैप्शन में लिखा, “हैप्पीहैप्पी म्यूजिक, ऑस्कर, एक्टर….”
शेयर की गई तस्वीर में एमएम कीरावानी और रहमान उनके साथ तस्वीर के लिए पोज देते कैमरे में कैद हुए.
अभिनेता अनुपम खेर ने ‘वेव्स’ को ऐतिहासिक और शानदार बताया. उन्होंने कहा, “इस ऐतिहासिक समिट का आयोजन मुंबई में चल रहा है, जिसमें 100 से भी ज्यादा देश शामिल हो रहे हैं. आज तरक्की कर, आगे बढ़ने का समय है. कोलैबोरेशन का समय है, जब हम जापान, जर्मनी या दुनिया के अन्य हिस्सों से आए फिल्म निर्माता-निर्देशकों के साथ काम करते हैं. भारत आज ऐसे इवेंट को आयोजित कर रहा है, जिसमें दुनियाभर के लोग जुट रहे हैं. इससे फिल्म इंडस्ट्री, लोकल एक्टर्स, थिएटर कलाकारों को आगे बढ़ने का नया और बड़ा मंच मिल रहा है.”
इसके साथ ही खेर ने नीता अंबानी और मुकेश अंबानी के जियो सेंटर की भी तारीफ की.
वर्कफ्रंट की बात करें तो खेर की अपकमिंग फिल्म ‘तन्वी द ग्रेट’ सिनेमाघरों में रिलीज को तैयार है. अभिनेता लगातार पोस्ट शेयर कर दर्शकों को अपडेट देते रहते हैं. इसी कड़ी में उन्होंने पोस्ट के साथ फिल्म के मुख्य किरदार तन्वी से मुलाकात करवाई और कहा कि वह अलग है, मगर कमजोर नहीं.
इससे पहले शेयर किए गए पोस्ट में अभिनेता अनुपम खेर ने बताया कि ‘तन्वी द ग्रेट’ के साथ 23 साल बाद उन्होंने डायरेक्टर की टी-शर्ट पहनी है.
अनुपम खेर के निर्देशन में तैयार फिल्म में ऑस्कर विजेता एमएम कीरावानी ने संगीत दिया है. फिल्म का निर्माण अनुपम खेर स्टूडियोज ने एनएफडीसी (राष्ट्रीय फिल्म विकास निगम) के साथ मिलकर किया है.
‘तन्वी द ग्रेट’ की रिलीज डेट अभी सामने नहीं आई है.
–
एमटी/जीकेटी
The post first appeared on .
You may also like
JSW Steel को सुप्रीम कोर्ट के फैसले से बड़ा झटका, भूषण पावर एंड स्टील की लिक्विडेशन से भारी नुकसान की आशंका
तेजस्वी यादव ने जाति जनगणना को लेकर पीएम मोदी को लिखा पत्र
बॉलीवुड के 10 खूंखार विलेन को एक साथ संभाल लेता था ये 90 का हीरो, एक्शन देखकर वरूण धवन जैसे स्टार्स का छूट जाएगा पसीना 〥
अमेरिका ने भारत को दिया महाविनाशक F-21 लड़ाकू विमान का ऑफर, 40 साल पहले कर चुका है इस्तेमाल! MRFA के लिए हरी झंडी?
एक दोस्त की जन्मदिन की पार्टी बर्बाद हो गई; स्विमिंग पूल में डूबने से युवक की मौत