धनबाद, 5 सितंबर . धनबाद के कतरास में भारत कोकिंग कोल लिमिटेड (बीसीसीएल) के खदान क्षेत्र में Friday को जमीन धंसने के कारण दो बड़े हादसे हुए हैं. पहली घटना 4 नंबर खदान एरिया की है, जहां आउटसोर्सिंग के आधार पर खनन करने वाली मां अम्बे कंपनी की एक सर्विस वैन भू-धंसान के कारण करीब 100 फीट गहरी पानी से भरी खाई में जा गिरी. वैन में सवार सभी छह मजदूरों के मारे जाने की आशंका है.
घटना के आठ घंटे बाद भी इनमें से किसी का पता नहीं चल पाया है. भू-धंसान की दूसरी घटना रामकनाली ओपी के बट्टू बाबू बंगला के पास हुई, जहां करीब आधे दर्जन घर जमींदोज हो गये. इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई, वहीं करीब एक दर्जन मवेशी भू-धंसान में बने गोफ (खाई) के अंदर समा गये.
धनबाद के BJP MP ढुल्लू महतो ने कहा, “आउटसोर्सिंग कंपनी की साइट पर हादसे के बाद की जो परिस्थितियां हैं, उससे साफ है कि वैन पर सवार सभी छह मजदूरों में शायद कोई जिंदा नहीं बचा है. यह हादसा सुरक्षा मानकों की गंभीर लापरवाही का परिणाम प्रतीत होता है. पूरे मामले की उच्चस्तरीय जांच होगी और दोषी अधिकारियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी.”
खदान नंबर चार के पास हादसा उस वक्त हुआ, जब सर्विस वैन मजदूरों को लेकर खदान क्षेत्र से बाहर निकल रही थी. अचानक मिट्टी खिसक गई और वाहन गहरी खाई में गिर पड़ा. घटना की गंभीरता को देखते हुए बीसीसीएल प्रबंधन ने आपात बैठक बुलाई. इस बीच कंपनी के वरीय अधिकारी रेस्क्यू टीम के साथ मौके पर पहुंचे. पूरे दिन चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बावजूद खाई में गिरी वैन और उसपर सवार लोगों का कुछ पता नहीं चल पाया. हादसे की जानकारी मिलने के बाद धनबाद के सांसद ढुल्लू महतो भी मौके पर पहुंचे.
उन्होंने कहा कि पहली ही नजर में यह बात साफ है कि यह हादसा सुरक्षा मापडंदों के उल्लंघन के कारण हुआ है. उन्होंने इस मामले में अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई का निर्देश दिया. दूसरी घटना भी इसी घटनास्थल से करीब आधा किमी दूर रामकनाली ओपी के बट्टू बाबू बंगला के पास हुई, जहां अचानक तेज आवाज के साथ करीब 300 मीटर दायरे में जमीन धंस गई. इससे आधे दर्जन घर जमींदोज हो गये. इस हादसे में 4 लोग घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में दाखिल कराया गया है.
इस हादसे के बाद लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे. कोयला क्षेत्र में जमीन के नीचे लगी आग के कारण यह इलाका डेंजर जोन में शामिल है. 27 अगस्त को केंदुआ कुसुंडा एरिया-6 के गोधर में अचानक जमीन धंसने से अंजू देवी 15 फीट गड्ढे में समा गई थीं. उन्हें बड़ी मुश्किल से बचाया गया था. इसके पहले 18 अगस्त को जोगता थाना क्षेत्र में भू-धंसान से एक घर पूरी तरह जमींदोज हो गया था, जबकि पांच घर क्षतिग्रस्त हो गए थे.
–
एसएनसी/एएस
You may also like
बॉलीवुड की तीन कल्ट क्लासिक्स जो रिलीज़ पर नहीं मिलीं पहचान
आज का मेष राशिफल, 6 सितंबर 2025 : आर्थिक मामलों में आज का दिन लाभदायक होगा
नाबालिग से लगातार करता रहा दुष्कर्म शादी की बात की तो दी जान से मारने की धमकी
Chhagan Bhujbal: अब जाट,पटेल और अन्य समुदाय भी करेंगे आरक्षण की मांग, मराठा रिजर्वेशन पर छगन भुजबल ने सरकार को चेताया
Weathe Update: MP में मुसीबत के 48 घंटे, आसमान से बरसती रहेगी आफत, जानिए किन 19 शहरों में दिया गया बाढ़ का अलर्ट