नई दिल्ली, 2 जुलाई . केंद्रीय संचार और पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बुधवार को लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के ‘नरेंद्र सरेंडर’ वाले बयान को लेकर कांग्रेस पार्टी पर जोरदार हमला बोला. उन्होंने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि जिस पार्टी और उसके नेतृत्व को देश के गर्व की चिंता नहीं है, उस दल के बारे में भारत की जनता को कोई चिंता नहीं है.
केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने कांग्रेस पर भारत की वैश्विक छवि को कमजोर करने और भारतीय सशस्त्र बलों की विश्वसनीयता पर सवाल उठाने का भी आरोप लगाया.
उन्होंने न्यूज एजेंसी से खास बातचीत करते हुए कहा, ”जिस राजनीतिक दल को देश की जनता ने ही सरेंडर करा दिया है. उस राजनीतिक पार्टी के बारे में कहने के लिए और क्या बचा है. राष्ट्र का मान और सम्मान सदैव प्राथमिकता होनी चाहिए. आज कांग्रेस गहरी खाई में पड़ चुकी है. वो अंतरराष्ट्रीय मंच पर भारत को नीचा दिखाना, भारतीय सैनिकों के पराक्रम पर सवाल उठाना, भारत की आस्था-गर्व पर प्रश्न चिन्ह उठाते हैं.”
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का जिक्र करते हुए कांग्रेस पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि जब पाकिस्तान में ‘सर्जिकल स्ट्राइक’ और ‘बालाकोट एयर स्ट्राइक’ होती है तब यह लोग सबूत मांगते हैं. जब ‘ऑपरेशन सिंदूर’ होता है तो पूछते हैं कि कितने प्लेन गिराए. जिस दल और उसके नेतृत्व को भारत के गर्व की चिंता नहीं है, उस दल के बारे में भारत की जनता को कोई चिंता नहीं है. यह स्पष्ट हो चुका है.
गौरतलब है कि कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद भारत-पाकिस्तान युद्धविराम को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला था. उन्होंने यह तक दावा किया था कि पीएम मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दबाव में आत्मसमर्पण कर दिया.
मध्य प्रदेश में पार्टी के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा था, ”उधर से ट्रंप ने फोन किया और इशारा किया कि मोदी जी क्या कर रहे हो? नरेंदर, सरेंडर और ‘जी हुजूर’ करके मोदी जी ने ट्रंप के इशारे का पालन किया.”
–
एसके/एबीएम
The post ‘कांग्रेस को देश की प्रतिष्ठा की चिंता नहीं’, राहुल के ‘सरेंडर’ वाले बयान पर ज्योतिरादित्य सिंधिया का तंज first appeared on indias news.
You may also like
Jaishankar On Ceasefire With Pakistan: भारत ने एक बार फिर डोनाल्ड ट्रंप के दावे को झुठलाया, विदेश मंत्री जयशंकर बोले- पाकिस्तान के डीजीएमओ से बातचीत के बाद सीजफायर किया गया
दिल्ली में बारिश के लिए करना होगा इंतजार, यूपी-उत्तराखंड में झमाझम के आसार... पढ़ें वेदर अपडेट
Shubman Gill ने एक और शतक जड़कर की महान डॉन ब्रैडमैन की बराबरी, ऐसा करने वाले दूसरे भारतीय कप्तान बने
नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल के घर पर बिजली विभाग की कार्रवाई, इस वजह से काटी गई RLP सुप्रीमो के घर की बिजली
अमरनाथ यात्रा: रवाना हुई भक्तों की टोली, आज पहला जत्था करेगा बाबा बर्फानी के दर्शन