New Delhi, 15 जुलाई . केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने नागालैंड यूनिवर्सिटी में स्कूल ऑफ साइंसेज के डीन चितरंजन देब पर भ्रष्टाचार के मामले में First Information Report दर्ज की है. 12 जुलाई को सीबीआई ने तीन अलग-अलग राज्यों में छापेमारी की थी. इस मामले में अहम दस्तावेज बरामद किए गए थे. फिलहाल आगे की कार्रवाई करते हुए सीबीआई ने नागालैंड यूनिवर्सिटी के डीन पर मुकदमा दर्ज कर लिया है.
नागालैंड विश्वविद्यालय के वनस्पति विज्ञान विभाग के डीन और वरिष्ठ प्रोफेसर पर भ्रष्टाचार के अलावा अवैध गतिविधियों में शामिल होने के आरोप हैं. चितरंजन देब के खिलाफ भ्रष्टाचार का मामला दर्ज किया गया और मामले की जांच सीबीआई और एसीबी, गुवाहाटी को सौंपी गई.
सीबीआई के मुताबिक, उन्होंने वैज्ञानिक उपकरण और अन्य सामग्रियों की पूर्ति के लिए रिश्वत लेकर पक्षपातपूर्ण तरीके से कुछ आदेश दिए थे. इससे कंपनियों को अनुचित लाभ पहुंचाया गया. सीबीआई का कहना है कि इससे नागालैंड विश्वविद्यालय को जानबूझकर आर्थिक क्षति पहुंचाई गई, जबकि स्वयं को आर्थिक लाभ पहुंचाने का प्रयास किया गया.
सीबीआई को प्राप्त एक सूचना के अनुसार, पूर्व में कुछ विक्रेताओं ने चितरंजन देब को एटीएम और बैंक खातों के माध्यम से रिश्वत दी थी, क्योंकि उन्होंने विश्वविद्यालय में विभिन्न सामग्रियों की आपूर्ति में उनका पक्ष लिया था.
सीबीआई के अनुसार, एक मुखबिर से मिली जानकारी में बताया गया कि चितरंजन देब ने कई बार असम के जोरहाट स्थित रविंद्र कुमार जैन से 5 लाख रुपए की आपूर्ति के आदेश और 23 लाख रुपए की नई सामग्रियों की आपूर्ति के एवज में रिश्वत मांगी थी. इसके अलावा, आरोपी प्रोफेसर देब ने जोरहाट की ही एक अन्य कंपनी से भी यूपीएस बैटरी व अन्य सामग्रियों की आपूर्ति में अनुकूलता दिखाने के बदले रिश्वत मांगी थी.
इस सिलसिले में 12 जुलाई और उसके बाद की अलग-अलग तारीखों को सीबीआई ने जोरहाट (असम), लुमामी (नागालैंड) और अगरतला (त्रिपुरा) समेत अलग-अलग स्थानों पर तलाशी अभियान चलाया. छापेमारी में आरोपी और संबंधित कंपनियों के कार्यालयों से रिश्वत लेनदेन से संबंधित आपत्तिजनक दस्तावेज और निविदाओं से जुड़ी सामग्री बरामद की गई.
–
डीसीएच/एबीएम
The post भ्रष्टाचार मामले में नागालैंड यूनिवर्सिटी के डीन चितरंजन देब पर सीबीआई ने दर्ज की एफआईआर first appeared on indias news.
You may also like
नेपाल का संविधान जारी होने के बाद विवाहित महिला को भी पैतृक संपत्ति में बराबर का अधिकार : सुप्रीम कोर्ट
राजकुमार राव की फिल्म 'मालिक' ने बॉक्स ऑफिस पर किया शानदार प्रदर्शन
इमरान खान की पूर्व पत्नी रेहम खान की सियासत में एंट्री, 'पाकिस्तान रिपब्लिक पार्टी' से करेंगी नई शुरुआत
फौजा सिंह को टक्कर मारने वाली फॉर्च्यूनर की हुई पहचान, पुलिस के हाथ अहम सुराग
मोहानलाल का धमाकेदार कैमियो: 'भा भा बा' में शामिल हुए