Mumbai , 20 अगस्त . अभिनेत्री लिन लैशराम ने पति और अभिनेता रणदीप हुड्डा को खास अंदाज में जन्मदिन की बधाई दी. सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करते हुए लिन ने छोटा मगर प्यारा कैप्शन भी दिया.
दमदार अभिनय शैली के लिए मशहूर रणदीप ने ‘मॉनसून वेडिंग’, ‘साहेब बीवी और गैंगस्टर’, ‘हाईवे’, ‘सरबजीत’ और ‘स्वातंत्र्य वीर सावरकर’ जैसी फिल्मों से दर्शकों और समीक्षकों का दिल जीता है. उनके जन्मदिन के मौके पर उनकी पत्नी और अभिनेत्री लिन लैशराम ने बेहद खास और दिल छू लेने वाला अंदाज अपनाया.
लिन लैशराम ने इंस्टाग्राम के स्टोरीज सेक्शन पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें रणदीप केक काटते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो के साथ लिन ने कैप्शन में लिखा, “हैप्पी बर्थडे मेरी जान.”
रणदीप और लिन की जोड़ी बॉलीवुड की चर्चित जोड़ियों में से एक है. दोनों ने 29 नवंबर 2023 को इम्फाल, मणिपुर में पारंपरिक मेइतेई रीति-रिवाजों के साथ शादी की थी. इस शादी में रणदीप ने मणिपुरी संस्कृति को अपनाते हुए पारंपरिक पोशाक पहनी थी, जबकि लिन ने पोटलोई पहनकर अपनी सांस्कृतिक विरासत को प्रदर्शित किया.
रणदीप के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह न केवल अपनी शानदार एक्टिंग स्किल बल्कि किरदारों के लिए किए बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन के लिए भी जाने जाते हैं. रणदीप के इस पैशन ने उन्हें इंडस्ट्री में अलग पहचान दी है. विदेश में पढ़ाई करने के बाद रणदीप ने मॉडलिंग और थिएटर शुरू किया.
साल 2001 में उन्हें बड़ा मौका मिला. मीरा नायर की ‘मॉनसून वेडिंग’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया. ‘वन्स अपॉन अ टाइम इन Mumbai ’ (2010) ने उन्हें स्टार बना दिया. इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और एक से बढ़कर एक शानदार फिल्मों में काम किया. नसीरुद्दीन शाह के ‘मोटली थिएटर ग्रुप’ से रंगमंच पर उतरे.
रणदीप ‘स्वतंत्र वीर सावरकर’, ‘दो लफ्जों की कहानी,’ ‘सरबजीत’, ‘जाट’, ‘हाईवे’ जैसी सफल फिल्मों का हिस्सा रहे हैं.
–
एमटी/एएस
You may also like
फिल्म 'Our Fault' की रिलीज़ डेट का हुआ ऐलान, जानें कहानी का अंत
मेष राशिफल: आज प्यार और करियर में मिलेगी बड़ी कामयाबी!
Google Pixel 10 Series Launched: गूगल पिक्सल 10 सीरीज लॉन्च, Pro से लेकर Fold तक की कीमत और खासियत
पूर्णिया की सभा में जुटी महिलाओं की भीड़, लेकिन प्रशांत किशोर को नहीं पहचान पाई
Laddu Gopal Chathi Bhajan : कान्हा छठी भजन, नंद बाबा बधाई, छठी आज मनाए लल्ला की