बीजिंग, 28 जुलाई . चीन की राजधानी बीजिंग में Monday को भारी बारिश और बाढ़ को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. भारी बारिश के कारण फ्लैश फ्लड और पहाड़ी इलाकों में भूस्खलन का खतरा बढ़ गया है.
बीजिंग के मौसम विभाग ने दोपहर में बारिश की चेतावनी को ऑरेंज से बढ़ाकर रेड अलर्ट कर दिया, जो चीन के चार-स्तरीय अलर्ट सिस्टम में सबसे गंभीर है. Monday रात 8 बजे से Tuesday सुबह तक भारी बारिश का पूर्वानुमान जताया गया है.
शहर के ज्यादातर इलाकों में छह घंटे के भीतर 150 मिमी से अधिक बारिश होने की संभावना है, जबकि कुछ स्थानों पर 300 मिमी से ज्यादा बारिश हो सकती है.
सिन्हुआ समाचार एजेंसी के अनुसार, मौसम विभाग ने पहाड़ी और ऊंचे इलाकों में फ्लैश फ्लड, भूस्खलन और मिट्टी के बहाव के लिए उच्च जोखिम की चेतावनी दी है. निचले इलाकों में गंभीर जलभराव का खतरा है. निवासियों से सावधानी बरतने की अपील की गई है.
26 जुलाई से, सबट्रॉपिकल हाई प्रेशर के किनारे से गर्म, नम हवा के प्रभाव से बीजिंग के मियुन, हुआइरौ और यानकिंग जिलों में लगातार बारिश हो रही है.
मियुन के उत्तर-पश्चिमी हिस्से में 300 मिमी से अधिक बारिश दर्ज की गई, जिससे कई गांवों में बाढ़ और भूस्खलन की स्थिति पैदा हो गई. इससे सड़कें, बिजली आपूर्ति और संचार सेवाएं प्रभावित हुई हैं.
Sunday को मियुन से 3,000 से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया, जिसमें जिवानजी और गाओलिंगजी गांवों के करीब 100 निवासी शामिल हैं, जिनके घर बाढ़ में डूब गए थे.
शिचेंग टाउनशिप के उप-प्रमुख कुई डी ने रातभर काम कर लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने में मदद की.
कुई ने कहा, “Saturday रात को भारी बारिश से कुछ घरों में पानी भर गया. Sunday सुबह तक सबसे ज्यादा प्रभावित इलाकों के ग्रामीणों को तीन चरणों में सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया. ऐसी आपात स्थिति में सभी के लिए हालात मुश्किल होते हैं. हमने शरणस्थलों को यथासंभव आरामदायक बनाने की कोशिश की ताकि लोगों का डर कम हो.”
उन्होंने बताया कि स्थानीय प्रशासन ने विस्थापित लोगों के लिए गद्दे, कंबल, ब्रेड और अंडे जैसी आवश्यक वस्तुएं उपलब्ध कराई हैं. शहर के कई जलाशयों का स्तर बढ़ने के कारण पानी छोड़ा जा रहा है. अधिकारियों ने लोगों को तेज बहाव वाली नदियों के पास न जाने की चेतावनी दी है.
–
वीकेयू/एबीएम
The post बीजिंग में भारी बारिश और बाढ़ का अलर्ट, पहाड़ी इलाकों में भूस्खलन का खतरा appeared first on indias news.
You may also like
यमन में भारतीय नर्स निमिषा प्रिया को बड़ी राहत, मौत की सजा पूरी तरह रद्द
राजस्थान में पहली बार ड्रोन से कृत्रिम बारिश का प्रयोग, इस दिन से शुरू होगी AI तकनीक से बादल बनाने की प्रक्रिया
ताश के पत्तों मेंˈ 3 बादशाह की मूंछ होती है आखिर चौथे बादशाह की मूंछ क्यों होती है गायब ? पत्तों की अनकही कहानी जो शायद ही किसी ने सुनी हो
LIVE: संसद में आज भी ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा, पीएम मोदी देंगे जवाब
नहीं रहा शाकाहारी मगरमच्छ,ˈ 70 सालों से कर रहा था मंदिर की रखवाली, अंतिम यात्रा में इंसानों की भीड़ देखकर हर कोई हैरान