पटना, 21 जून . बिहार सरकार के सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के अंतर्गत वृद्धा, दिव्यांग और विधवा सहित सभी पेंशन राशि को बढ़ाने की घोषणा के बाद राज्य की सियासत में एक बार फिर बयानबाजी तेज हो गई है. इस फैसले को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने दावा किया कि यह कदम उनके दबाव में उठाया गया है. इस पर जेडीयू के वरिष्ठ नेता और विधान परिषद सदस्य (एमएलसी) गुलाम गौस ने करारा पलटवार किया.
उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि हां, सभी काम उन्हीं के ऐलान पर हो रहा है. जितना भी विकास का काम हमने किया, सब उन्हीं के कहने पर किया गया है. अब कुछ दिन में ये भी कह देंगे कि हमारी उम्र नीतीश जी से ज्यादा है. कहने के लिए कुछ भी कहा जा सकता है, लेकिन जनता देख रही है, समझ रही है कि वास्तव में काम कौन कर रहा है.
गुलाम गौस ने सीटों के बंटवारे को लेकर भी स्पष्ट किया कि जेडीयू सभी 243 सीटों की तैयारी कर रही है. उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी 115 से 120 सीटों से कम पर नहीं लड़ेगी. हम पूरी ताकत से मैदान में हैं ताकि अपने एनडीए सहयोगियों को भी मजबूती दे सकें.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के हालिया बयान कि समय का इंतजार कीजिए, वही बताएगा बिहार में मुख्यमंत्री चेहरा कौन होगा, पर प्रतिक्रिया देते हुए गुलाम गौस ने संतुलित जवाब दिया. उन्होंने कहा कि अमित शाह ने ठीक कहा कि समय ही बहुत बड़ा निर्णायक होता है. अब हवा ही करेगी रोशनी का फैसला, दम जिस दीए में होगा वही दीया रह जाएगा.
उन्होंने बिना नाम लिए विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि हम किसी के मोहताज नहीं हैं. जिनकी सरकार खुद बैसाखी पर टिकी है, वे हमें नसीहत दे रहे हैं. बिहार का अगला मुख्यमंत्री सिर्फ और सिर्फ नीतीश कुमार होंगे, यह बात तय है. जब तक नीतीश कुमार साथ नहीं देंगे, राज्य में किसी की भी सरकार नहीं बन सकती. जो लोग खुद हमारे सहारे खड़े हैं, वो अब हमें ही नसीहत देने लगे हैं. ये वही हाल है, जैसे मेरी बिल्ली, हम ही को म्याऊं.
–
पीएसके/एबीएम
You may also like
UP Panchayat Election: पंचायत चुनाव की तैयारियां तेज, अक्टूबर से शुरू होगी आरक्षण निर्धारण की प्रक्रिया
Post Office Monthly Income Scheme 2025: एक बार निवेश करें और हर महीने पाएं ₹9,250 की गारंटीड इनकम – जानें पूरी डिटेल
'महिलाएं आप हमारी मदद करेंगी ना', 1.11 करोड़ पेंशनभोगियों के खाते में रुपये ट्रांसफर करते हुए बोले सीएम नीतीश
प्रभास के दो अलग-अलग हेयरस्टाइल ने सोशल मीडिया पर मचाई हलचल
विराट कोहली की अनुपस्थिति ने लार्ड्स टेस्ट में फैन्स को किया हैरान