New Delhi, 11 अगस्त . तमिलनाडु के Chief Minister एवं डीएमके के अध्यक्ष एम.के. स्टालिन ने देश की सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी पर चुनाव में धांधली का आरोप दोहराया. उन्होंने कहा कि डीएमके वोटचोरी के खिलाफ ‘इंडिया’ ब्लॉक के साथ खड़ी है.
तमिलनाडु के Chief Minister एम.के. स्टालिन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट करते हुए लिखा, “भाजपा ने चुनाव आयोग को अपनी चुनावी धांधली मशीनरी में बदल दिया है. बेंगलुरु के महादेवपुरा में जो हुआ, वह कोई प्रशासनिक चूक नहीं, बल्कि जनादेश चुराने की एक सोची-समझी साजिश है.”
उन्होंने कहा, “मेरे भाई और विपक्ष के नेता थिरु द्वारा प्रस्तुत वोट चोरी के सबूत दिखाए गए. Lok Sabha के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने इस धोखाधड़ी को उजागर किया है. आज, जब थिरु और राहुल गांधी संसद भवन से भारतीय निर्वाचन आयोग तक ‘इंडिया’ ब्लॉक के सांसदों के साथ मार्च कर रहे हैं, तो हम चुनाव आयोग से कुछ मांग कर रहे हैं.”
स्टालिन ने अपनी मांग बताते हुए लिखा, “हर राज्य के लिए पूरी मशीन-पठनीय मतदाता सूची तुरंत जारी की जाए, राजनीतिक रूप से प्रेरित नाम हटाने पर रोक लगाई जाए और हमारे लोकतंत्र के इस विनाश की एक स्वतंत्र जांच हो.”
उन्होंने लिखा, “डीएमके इस लड़ाई में कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है. हम भाजपा को दिनदहाड़े भारत के लोकतंत्र को लूटते चुपचाप नहीं देखेंगे.”
ज्ञात हो कि, राहुल गांधी कई राज्यों के विधानसभा चुनावों और Lok Sabha चुनाव में चुनाव आयोग पर कथित तौर पर वोट चोरी का आरोप लगाते रहे हैं. वहीं, हाल ही में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस उन्होने कर्नाटक के महादेवपुरा विधानसभा क्षेत्र में करीब एक लाख फर्जी वोट बनाए का बड़ा आरोप लगाया. अब इस मुद्दे पर विपक्षी पार्टियां लामबंद दिख रही हैं. चुनावों में कथित धांधली के खिलाफ ‘इंडिया’ ब्लॉक Monday को एक बार फिर शक्ति प्रदर्शन करने की तैयारी में है. राहुल गांधी के नेतृत्व में ‘इंडिया’ ब्लॉक के नेता मार्च निकालकर चुनाव आयोग के कार्यालय तक जाएंगे.
–
एससीएच/एएस
You may also like
सिर्फ 22 इंच की ये खास नस्ल कीˈ दो गायें बनीं इंटरनेट सेंसेशन देखने के लिए उमड़ पड़ा गांव से शहर तक का मेला
अगर कुत्ता करने लगी ऐसी हरकतें तो समझियेˈ होने वाला है कोई बड़ा अपशगुन
यहां पर बेटी के जवान होते ही पिताˈ बन जाता है पति बचपन में बेटी की तरह करता लाड़-दुलार
आयुर्वेद में पुरुषों के लिए अमृत है येˈ पौधा कहीं मिल जाए तो जरूर ले जाये घर
सांप बनकर पुलिसवाले को ही डसने लग पड़ाˈ शख्स फिर जो हुआ उसकी नहीं थी किसी को भी उम्मीद