नोएडा, 12 जुलाई . टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की हत्या 10 जुलाई को उनके ही पिता ने गोली मारकर कर दी. द्रोणाचार्य अवार्डी महावीर फोगाट ने इस घटना की निंदा की. उनका मानना है कि अगर कोई बच्चा गलती करता है, तो परिवार की जिम्मेदारी उसे समझाने की होती है.
महावीर फोगाट ने समाचार एजेंसी से खास बातचीत में कहा, “मैं इस घटना की निंदा करता हूं. अगर कोई बच्चा गलती करता है, तो परिवार की जिम्मेदारी होती है कि उसे समझाया जाए.”
उन्होंने कहा, “अगर बेटा घर से बाहर कुछ करे, तो उसे नजरअंदाज कर दिया जाता है. लेकिन, अगर लड़कियां घर से बाहर निकलें और उनके बारे में कोई कुछ कह दे, तो परिवार को इस तरह का कदम नहीं उठाना चाहिए. माता-पिता को अपने बच्चे की सुननी चाहिए. लड़कियां कोमल हृदय की होती हैं, उनके प्यार से समझाना चाहिए. वह माता-पिता की बात मान लेती हैं. अगर बच्चा रास्ता भटक जाता है, तो उसे बैठाकर समझाना चाहिए. मैंने भी अपनी बेटियों को आजादी दी है.”
महावीर फोगाट ने अपील करते हुए कहा कि सरकार बेटियों को बचाने और उन्हें पढ़ाने के लिए अभियान चला रही है. माता-पिता को भी इसमें सहयोग करना चाहिए.
उल्लेखनीय है कि सोशल मीडिया पर राधिका के एक वीडियो पोस्ट करने की वजह से पिता दीपक यादव नाराज थे. यही वजह रही कि उन्होंने गुरुग्राम के सेक्टर-57 स्थित अपने घर में राधिका को गोली मार दी. उसी घर में, जहां राधिका खुद को सबसे सुरक्षित महूसस करती थीं. जब पिता ने गोली चलाईं, तो राधिका परिवार के लिए खाना बना रही थीं.
23 मार्च 2000 को जन्मीं राधिका ने छोटी सी उम्र में ही टेनिस में करियर शुरू किया था. वह जल्द ही हरियाणा की टॉप डबल्स खिलाड़ियों में शुमार हो गईं. 4 नवंबर 2024 तक राधिका आईटीएफ रैंकिंग में युगल खिलाड़ी के रूप में 113वें नंबर पर थीं.
राधिका एआईटीए अंडर-18 कैटेगरी में टॉप-100 में रह चुकी थीं. साल 2018 में राधिका ने 75वीं रैंक हासिल की.
–
आरएसजी/पीएसके
The post ‘बच्चा गलती करे तो समझाना परिवार की जिम्मेदारी’, राधिका हत्याकांड पर बोले महावीर फोगाट first appeared on indias news.
You may also like
पटना में छह घंटे चली महागठबंधन की बैठक, सीट बंटवारे को लेकर सभी दलों ने दावेदारी सौंपी
बांग्ला साहित्य की नायिका आशापूर्णा देवी, नारी चेतना की जलाई मशाल
चीन के 'शीश्या शाही मकबरों' को विश्व धरोहर सूची में शामिल किया गया
बिहार में 80 प्रतिशत से अधिक मतदाताओं ने जमा किए फॉर्म: चुनाव आयोग
ओडिशा : बालासोर में छात्रा ने विभागाध्यक्ष पर उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए आत्मदाह का किया प्रयास