jaipur, 22 जुलाई . राजस्थान के चित्तौड़गढ़ में 2022 में विस्फोटक और आईईडी बरामदगी मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने Monday को मुख्य आरोपी फिरोज खान के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया. आरोपी तीन सालों तक फरार रहा. एनआईए ने इस साल के अप्रैल में उसे गिरफ्तार किया था.
आरोपी फिरोज खान पर आईपीसी, विस्फोटक पदार्थ अधिनियम और यूएपीए अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत आरोप लगाए गए हैं, जो मुख्य आरोप पत्र और एनआईए की स्पेशल कोर्ट, jaipur में दायर वर्तमान पूरक आरोप पत्र में संयुक्त रूप से शामिल हैं.
अदालत ने पहले फिरोज खान को भगोड़ा घोषित किया था और उसके खिलाफ गिरफ्तारी का स्थायी वारंट भी जारी किया था. वह मध्य प्रदेश के रतलाम जिले का रहने वाला है.
एनआईए की जांच में पता चला है कि फिरोज खान ने मार्च 2022 में इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) के निर्माण में इस्तेमाल होने वाले विस्फोटकों और घटकों की बरामदगी से संबंधित मामले में कई सह आरोपियों के साथ साजिश रची थी.
वह साजिश की बैठकों में शामिल हुआ था और सह आरोपी इमरान खान के निर्देश पर आईईडी बनाने के लिए रासायनिक पदार्थ खरीदे थे.
इससे पहले एनआईए ने सितंबर 2022 और अप्रैल 2022 में दर्ज मामले में 11 आरोपियों के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया था. नवंबर 2023 में एक पूरक आरोप पत्र भी दायर किया गया था.
–
डीकेपी/
The post चित्तौड़गढ़ विस्फोटक पदार्थ जब्ती मामले में एनआईए ने मुख्य आरोपी के खिलाफ दायर किया आरोप पत्र appeared first on indias news.
You may also like
दूल्हा घोड़ी पर चढ़कर ही बारात क्यों लाता है, घोड़े पर क्यों नहीं? इस परंपरा का रहस्य जानेˏ
मौसा ने तोड़ा भरोसे का रिश्ता, भांजी के कमरे में घुसकर की घिनौनी हरकत, शिकायत करने पर पिता और चाचा ने भी बना लियाˏ
सिस्टम पर सवाल
क्या आप जानते हैं स्त्रियों के ये 10 अंग होते हैं सबसे ज्यादा कामुकˏ
मणिपुर के तमेंगलोंन में कुकी के दो संगठनों UKNA और CKMA के बीच गनफाइट, पांच उग्रवादी मारे गए, इलाके में तनाव