चेन्नई, 2 अक्टूबर . भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की वरिष्ठ नेता और तेलंगाना की पूर्व Governor तमिलिसाई सुंदरराजन ने चेन्नई में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के शताब्दी समारोह के दौरान स्वयंसेवकों की गिरफ्तारी की कड़े शब्दों में निंदा की है.
यह घटना अय्यप्पनथंगल के एक Governmentी स्कूल में हुई, जहां स्वयंसेवकों को बिना अनुमति के गुरुपूजा समारोह और शाखा प्रशिक्षण सत्र आयोजित करने के आरोप में हिरासत में लिया गया. तमिलिसाई ने Police की इस कार्रवाई पर सवाल उठाते हुए इसे अनुचित और अनावश्यक बताया.
उन्होंने कहा कि विजयादशमी के शुभ अवसर पर जब आरएसएस स्वयंसेवक एक निर्धारित स्थान पर व्यायाम और प्रार्थना के लिए एकत्रित हुए थे, Police ने सभा स्थल को घेर लिया और बिना किसी ठोस कारण के स्वयंसेवकों को गिरफ्तार कर लिया. आरएसएस पिछले 100 वर्षों से इस स्थान पर नियमित रूप से अपनी शाखा आयोजित करता रहा है और यह एक शांतिपूर्ण, सांस्कृतिक और राष्ट्रीय भावना से प्रेरित गतिविधि थी.
उन्होंने आगे कहा कि स्वयंसेवकों को ऐसे हिरासत में लिया गया, जैसे वे असामाजिक तत्व हों, जबकि ड्रग माफिया और अन्य अपराधी खुलेआम घूम रहे हैं. तमिलनाडु में कानून-व्यवस्था की स्थिति चरमरा गई है. डीएमके Government राष्ट्रवादी संगठनों को दबाने और अलगाववादी गतिविधियों को बढ़ावा देने का काम कर रही है.
गिरफ्तार किए गए स्वयंसेवकों को एक मैरिज हॉल में रखा गया, जहां तमिलिसाई ने उनसे मुलाकात की और उनका समर्थन किया.
उन्होंने मांग की कि हिरासत में लिए गए सभी आरएसएस स्वयंसेवकों को तत्काल रिहा किया जाए और Government इस कार्रवाई का उचित स्पष्टीकरण दे.
उन्होंने चेतावनी दी कि इस तरह की कार्रवाइयां राज्य में राष्ट्रवादी भावनाओं को दबाने की कोशिश का हिस्सा हैं, जो जनता के बीच आक्रोश पैदा कर सकती हैं. विजयादशमी जैसे पवित्र दिन पर इस तरह की कार्रवाई न केवल दुर्भाग्यपूर्ण है, बल्कि Government की गलत नीतियों को भी उजागर करती है.
तमिलिसाई ने तमिलनाडु में कानून-व्यवस्था की बिगड़ती स्थिति पर भी चिंता जताई. उन्होंने कहा, “जब असामाजिक तत्वों पर कार्रवाई की जरूरत है, Government आंखें मूंद लेती है, लेकिन शांतिपूर्ण और देशभक्ति से प्रेरित सभाओं को रोकने में तत्परता दिखाती है. यह डीएमके Government की मानसिकता को दर्शाता है.”
–
एकेएस/एबीएम
You may also like
जनप्रतिनिधियों की समस्याओं का त्वरित समाधान करें अधिकारी: नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी
राज हवेली में लगा राज दरबार, 1778 से शुरू हुई परम्परा आज भी कायम
शस्त्र पूजन कार्यक्रम हमारा पारंपरिक व सांस्कृतिक कार्यक्रम : रोहन सक्सेना
भोपालः राष्ट्रीय उद्यान वन विहार में वन्यजीव सप्ताह में हुए विभिन्न कार्यक्रम
इंदौर स्वच्छता के साथ अन्य क्षेत्रों में भी तेजी से आगे बढ़े : मुख्यमंत्री डॉ. यादव