मुंबई, 2 जुलाई . अभिनेत्री अनुष्का लुहार अपनी आने वाली फिल्म ‘अक्षरधाम – ऑपरेशन वज्र शक्ति’ की रिलीज की तैयारी कर रही हैं. उन्होंने समाचार एजेंसी से बात करते हुए इस फिल्म में काम करने का अनुभव साझा किया.
अनुष्का ने बताया कि अक्षय खन्ना के साथ काम करना काफी शानदार रहा. वह सीनियर और टैलेंटेड अभिनेता हैं. उनके साथ काम करके काफी कुछ सीखने को मिला.
उन्होंने कहा, ” ‘अक्षरधाम-ऑपरेशन वज्र शक्ति’ की पूरी टीम के साथ काम करना मेरे लिए एक काफी अच्छा और संतोषजनक अनुभव रहा. बचपन से ही मैं अक्षय खन्ना की फिल्में देखकर बड़ी हुई हूं और उनकी फैन रही हूं. उनकी फिल्म ’36 चाइना टाउन’ में उनका अभिनय मुझे बहुत पसंद आया था. अब जब मुझे उनके साथ स्क्रीन शेयर करने का मौका मिला है, तो यह सपने जैसा लग रहा है और मेरे लिए वाकई में बहुत खास है.”
उन्होंने कहा, ”अक्षय सर सेट पर एक अलग ही शांति और एकाग्रता लेकर आते हैं. उनका तरीका बहुत प्रेरणादायक है. उन्हें काम करते हुए देखना, उनके समर्पण को महसूस करना अपने-आप में एक सीखने का अनुभव रहा है. उन्होंने अपने किरदार को सच्चाई और गहराई से निभाया है. इस फिल्म में पूरी टीम ने दिल से मेहनत की है, और ऐसे समर्पित और टैलेंटेड लोगों के साथ काम करना मेरे लिए गर्व की बात है.”
अभिनेत्री ने निर्देशक केन घोष के साथ काम करने के अपने अनुभव के बारे में भी बात की. उन्होंने कहा, ”केन घोष का शांत स्वभाव, अटूट समर्थन और उनकी दयालुता ने पूरी फिल्म बनाने की प्रक्रिया को बहुत आसान और मजेदार बना दिया. मैं पहले भी जी5 की एक वेब सीरीज में उनके साथ काम कर चुकी हूं. इस सीरीज के दौरान उन्होंने मुझे ‘सेजल’ के किरदार के लिए चुना था. उन्होंने मुझे ऑडिशन देने के लिए प्रोत्साहित किया. मैं उनके इस विश्वास के लिए बहुत आभारी हूं.”
उन्होंने कहा, ”केन सर का धैर्य और उनका मिलनसार स्वभाव सेट पर सकारात्मक माहौल बनाता है. मैं उनके काम और हर प्रोजेक्ट में उनकी ईमानदारी की बहुत कदर करती हूं. उन्होंने इस फिल्म में पूरी जान लगा दी है, और मुझे सच में उम्मीद है कि दर्शकों को भी वही भावनात्मक जुड़ाव महसूस होगा जो हमें फिल्म बनाते वक्त हुआ. मैं भविष्य में उनके साथ फिर से काम करना चाहूंगी.”
‘अक्षरधाम-ऑपरेशन वज्र शक्ति’ 2002 में गुजरात के अक्षरधाम मंदिर पर हुए आतंकी हमले और उसके बाद हुई आतंकवाद के खिलाफ ऑपरेशन की कहानी पर आधारित है. यह फिल्म 4 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
–
पीके/एकेजे
The post अक्षय खन्ना के साथ स्क्रीन शेयर करना सपना सच होने जैसा : अनुष्का लुहार first appeared on indias news.
You may also like
IND vs ENG 2nd Test: बेन स्टोक्स ने 87 रन पर किया जायसवाल का शिकार, टी तक भारत का स्कोर 182/3
युवक की गोली मारकर हत्या, पांच अभियुक्तों को उम्रकैद
मप्रः नया बिजली कनेक्शन लेना हुआ आसान, सरल संयोजन पोर्टल से करें ऑनलाइन आवेदन
कर्नाटक : नंदी हिल्स में सिद्धारमैया कैबिनेट की बैठक, योजनाओं के लिए 3,400 करोड़ रुपए का आवंटन
विपक्षी दलों ने बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण पर आपत्ति जताई