लिवरपूल, 21 जुलाई . डार्विन नुनेज ने Sunday दोपहर स्टोक सिटी के खिलाफ खेले गए एक मैत्रीपूर्ण मैच में हैट्रिक लगाते हुए लिवरपूल को 5-0 से जीत दिलाई. उरुग्वे के इस खिलाड़ी ने मुकाबले के शुरुआती 20 मिनट के अंदर ही तीन गोल दागे.
रियो न्गुमोहा और फेडेरिको चिएसा ने भी एक-एक गोल कर लिवरपूल की जीत में अहम भूमिका निभाई. लिवरपूल की यह लगातार दूसरी जीत थी. इस जीत के साथ टीम एशिया दौरे के लिए रवाना हुई.
नुनेज ने छठे मिनट में फॉलो-अप स्ट्राइक के साथ गोल की शुरुआत की. छह मिनट बाद ही उन्होंने फिर से सोबोस्जलाई के दाईं ओर से किए गए निचले क्रॉस को एक बेहतरीन मूव के साथ गोल पोस्ट में भेज दिया. मैच के बीसवें मिनट में उन्होंने तीसरा गोल दागा.
26 साल के डार्विन नुनेज उरुग्वे के खिलाड़ी हैं और अपने देश के लिए 35 मैचों में 13 गोल कर चुके हैं. रियो न्गुमोहा ने चौथा गोल दागा. रियो के इस गोल से मैच के मध्य तक लिवरपूल 4-0 से आगे हो गई थी.
दूसरे हाफ की शुरुआत में स्टोक सिटी ने मजबूत रक्षात्मक खेल से लिवरपूल को कई बार गोल करने से रोका. लेकिन, रेड्स ने अंततः 90 मिनट के अंत से दो मिनट पहले पांचवां गोल किया.
लिवरपूल एफसी गर्मी में एशिया में एक प्री-सीजन टूर कर रहा है. इस दौरे में हांगकांग और जापान शामिल हैं. वे 26 जुलाई को हांगकांग में एसी मिलान के खिलाफ खेलेंगे. इसके बाद जापान में एक या एक से अधिक मैच खेलेंगे. लिवरपूल का यह जापान का पहला प्री-सीजन दौरा है.
–
पीएके/एबीएम
The post नुनेज ने हैट्रिक लगाकर लिवरपूल को स्टोक सिटी पर 5-0 से जीत दिलाई appeared first on indias news.
You may also like
सावन के दूसरे सोमवार आज बदलेगी इन 5 राशियों की जीवन की दशा, वीडियो राशिफल में देखे किसे होगा लाभ और किसे हानि ?
भारत की आर्थिक वृद्धि: वैश्विक मंदी के बीच भी सबसे तेज़
इनके लिए सोना बना मधुमक्खी के छत्ते की कचरा सामग्री, देसी जुगाड़ से कर रहे हैं मोटी कमाई
हनीट्रैप केस में महाराष्ट्र BJP के नेता प्रफुल्ल लोढ़ा गिरफ्तार, जलगांव में तलाशी, कई बड़े नाम आएंगे सामने!
मॉर्निंग की ताजा खबर, 21 जुलाई: ट्रंप की उड़ी नींद, बीच समंदर धू-धू कर जलने लगा जहाज, थरूर के बयान से कांग्रेस में भूचाल... पढ़ें अपडेट्स