बीजिंग, 13 अक्टूबर . हाल ही में मीडिया रिपोर्टों से पता चला है कि Pakistan ने अमेरिका को दुर्लभ मृदा का निर्यात करने के लिए चीनी उपकरणों और प्रौद्योगिकी का उपयोग किया है, जिसके कारण चीन ने दुर्लभ मृदा से संबंधित प्रौद्योगिकियों के निर्यात को कड़ाई से नियंत्रित करने के लिए नए नियम लागू किए हैं.
इसके जवाब में, चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लिन च्येन ने Monday को एक नियमित प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि संबंधित रिपोर्ट या तो तथ्यों को नहीं समझती हैं, या निराधार हैं, या यहां तक कि कलह पैदा करने का इरादा रखती हैं.
अमेरिकी टैरिफ धमकियों की चर्चा में लिन च्येन ने कहा कि चीनी वाणिज्य मंत्रालय के प्रवक्ता ने इस मामले पर चीन का रुख स्पष्ट कर दिया है. मैं इस बात पर जोर देना चाहता हूं कि हाल के दिनों में अमेरिका ने चीन पर लगातार कई प्रतिबंध लगाए हैं, जिससे चीन के हितों को गंभीर नुकसान पहुंचा है. चीन इसका कड़ा विरोध करता है.
वैश्विक महिला शिखर सम्मेलन का परिचय देते हुए लिन च्येन ने कहा कि पांच महाद्वीपों के 110 से अधिक देशों, क्षेत्रों और अंतर्राष्ट्रीय संगठनों से 800 से अधिक चीनी और विदेशी मेहमान, जिनमें 20 राष्ट्राध्यक्ष, Governmentी नेता, संसदीय नेता, उप Prime Minister और अंतर्राष्ट्रीय संगठनों के प्रमुख शामिल हैं. वे पेइचिंग में प्रमुख योजनाओं पर चर्चा करने और ‘साझा भविष्य साझा करना : महिलाओं के सर्वांगीण विकास की नई प्रक्रिया को गति देना’ विषय पर भविष्य के बारे में बात करने के लिए एकत्र हुए.
लिन च्येन के अनुसार सभी पक्षों ने चीनी President शी चिनफिंग के महत्वपूर्ण भाषण की प्रशंसा की और उनके द्वारा प्रस्तुत ‘चार सुझावों’ की सराहना की. उनके विचार में ये ‘चार सुझाव’ समय की प्रवृत्ति के अनुरूप हैं और दुनियाभर में महिलाओं के मुद्दों के विकास को बढ़ावा देने के लिए एक चीनी दृष्टिकोण का योगदान देते हैं. President शी द्वारा दुनिया भर में महिलाओं के मुद्दों के विकास का समर्थन करने के लिए चीन के पांच व्यावहारिक उपाय नए युग में एक प्रमुख देश के रूप में चीन की जिम्मेदारी को पूरी तरह से प्रदर्शित करते हैं.
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–
एबीएम/
You may also like
Team India ने दिल्ली टेस्ट में वेस्टइंडीज को धूल चटाकर रचा इतिहास, South Africa के महारिकॉर्ड की कर ली बराबरी
Dhanteras 2025: धनतेरस के दिन आप भी जरूर खरीदें ये चीजें, मां लक्ष्मी की बरसेगी आप पर कृपा
बिहार विधानसभा चुनाव, सीट बंटवारे को लेकर INDIA गठबंधन में विवाद, लालू और तेजस्वी की सक्रियता
बिहार चुनाव में पहले चरण के नामांकन से पहले सीट बंटवारे को लेकर सियासी उठापटक
राजस्थान: दिवाली से पहले भजनलाल सरकार का तोहफा, 6 लाख सरकारी कर्मचारियों को मिलेगा बोनस