मालदा, 22 अक्टूबर . दीपावली और छठ पूजा जैसे प्रमुख त्योहारों के दौरान यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए, पूर्व रेलवे के मालदा मंडल ने यात्रियों की सुरक्षित, सुविधाजनक और आरामदायक यात्रा सुनिश्चित करने के लिए व्यापक प्रबंध किए हैं. मालदा मंडल के प्रमुख स्टेशनों जैसे भागलपुर, जमालपुर, साहिबगंज और मालदा टाउन में भीड़ नियंत्रण और यात्री सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए विशेष व्यवस्थाएं लागू की गई हैं.
रेलवे का लक्ष्य है कि त्योहारी मौसम में यात्रियों को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े. मालदा मंडल ने फुट ओवर ब्रिज (एफओबी) पर होने वाली अव्यवस्था को नियंत्रित करने के लिए विशेष कदम उठाए हैं. अक्सर यात्रियों के फुट ओवर ब्रिज पर बैठने या ठहरने से अन्य यात्रियों को प्लेटफॉर्म बदलने में परेशानी होती है.
इस समस्या को हल करने के लिए रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) की तैनाती बढ़ाई गई है. आरपीएफ कर्मी स्टेशनों पर सक्रिय रूप से निगरानी कर रहे हैं ताकि फुट ओवर ब्रिज का उपयोग सुचारू रूप से हो और भीड़ को नियंत्रित किया जा सके. इसके अलावा, यात्रियों को प्लेटफॉर्म बदलने के दौरान व्यवस्थित मार्गदर्शन प्रदान किया जा रहा है, जिससे ट्रेन में चढ़ने और उतरने की प्रक्रिया सुगम हो.
विशेष रूप से भागलपुर स्टेशन पर, यात्रियों की सुविधा के लिए लगातार उद्घोषणाओं के माध्यम से आवश्यक दिशा-निर्देश दिए जा रहे हैं. सामान्य श्रेणी के डिब्बों में भीड़ को नियंत्रित करने के लिए यात्रियों को कतारबद्ध होकर चढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है. इससे न केवल भीड़ का बेहतर प्रबंधन हो रहा है, बल्कि यात्रियों की सुरक्षा भी सुनिश्चित हो रही है. मालदा मंडल के अन्य प्रमुख स्टेशनों पर भी समान व्यवस्थाएं लागू की गई हैं, ताकि यात्रियों को त्योहारी सीजन में किसी भी प्रकार की असुविधा न हो.
रेलवे सुरक्षा बल इस दौरान विशेष सतर्कता बरत रहा है और यात्रियों की सहायता के लिए 24 घंटे तत्पर है. मालदा मंडल ने यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी है. अधिकारियों का कहना है कि छठ पूजा और अन्य त्योहारों के दौरान यात्रियों को सुरक्षित और संतुलित यात्रा अनुभव प्रदान करने के लिए सभी जरूरी कदम उठाए गए हैं. मालदा मंडल के इन प्रयासों से न केवल यात्रियों का विश्वास बढ़ा है, बल्कि रेलवे की सेवा की गुणवत्ता में भी सुधार देखने को मिल रहा है.
–
एससीएच
You may also like
आत्मविश्वासी नेता के रूप में उभरा भारत, जो वैश्विक विज्ञान के भविष्य को आकार दे रहा: जितेंद्र सिंह –
6 महीने में ही लौट रहा है मसालेदार 'लाफ्टर शेफ्स सीजन 3'! जानिए कब होगा शुरू और कौन- कौन होंगे कंटेस्टेंट्स
भारत-जापान नौसेनाओं का साझा अभ्यास 'जेएआईएमईएक्स-25' संपन्न, आईएनएस सह्याद्रि की भूमिका रही अहम
बिना मारे चूहे इस तरह भगाएं घर से घर की ही` चीजों से दिखेगा रैट किल दवाइयों जैसा असर
रजत बेदी ने सुनाया पुराना किस्सा, कहा- पिता के ऑफिस में ओपन लंच की खास परंपरा थी