बीजिंग, 18 अक्टूबर . चीनी President शी चिनफिंग ने 17 अक्टूबर को डेविड अडियोंग को नाउरू गणराज्य के President के रूप में उनके पुनर्निर्वाचन पर बधाई संदेश भेजा.
शी चिनफिंग ने कहा कि चीन और नाउरू के बीच राजनयिक संबंधों की बहाली के बाद से, द्विपक्षीय संबंधों में उल्लेखनीय प्रगति हुई है और विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग के फलस्वरूप दोनों देशों के लोगों को लाभ हुआ है. मैं एक-चीन सिद्धांत का पालन करने में President डेविड अडियोंग के नेतृत्व वाली नाउरू Government की गहराई से सराहना करता हूं. मैं चीन-नाउरू संबंधों के विकास को बहुत महत्व देता हूं और द्विपक्षीय संबंधों को नई ऊंचाइयों पर ले जाने और दोनों देशों के लोगों को अधिक लाभ पहुंचाने के लिए President डेविड अडियोंग के साथ काम करने को तैयार हूं.
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–
डीकेपी/
You may also like
पीएलएफआई सुप्रीमो दिनेश गोप सहित 20 के खिलाफ आरोप पत्र दायर
अड़तीस लाख की साइबर ठगी करने वाले गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार
दीपावली में अपने दीये से लोगों के घर रोशन करने वाले कुम्हारों की जिंदगी अंधेरे में
शादी करा रहे पंडित के साथ ही भाग गई दुल्हन` साथ ले उड़ी 1.5 लाख के गहने
पैरों के अंगूठे में काला धागा बांधने से जड़ से` खत्म हो जाती है यह बीमारी