Bhopal , 5 नवंबर . Madhya Pradesh के Chief Minister मोहन यादव ने कहा कि राज्य के किसानों को 10 घंटे बिजली दी जाएगी और जो भी अधिकारी Government की मंशा के खिलाफ पत्र जारी करेगा, उस पर कार्रवाई होगी.
सीएम मोहन यादव ने संवाददाताओं से बात करते हुए कहा कि राज्य की Government ने किसानों को 10 घंटे बिजली देने का वादा किया है, तो वह बिजली किसानों को दी जाएगी. राज्य की Government किसानों के हित में काम करने के लिए वचनबद्ध है. जो भी अधिकारी उल्टे-सीधे पत्र जारी करेंगे, उनके खिलाफ भी कार्रवाई होगी.
दरअसल, राज्य Government ने किसानों को 10 घंटे बिजली देने का वादा किया था. इसके बाद बिजली विभाग के एक मुख्य अभियंता ने विवादित पत्र जारी कर दिया, जिसमें कहा गया था कि किसानों को अगर 10 घंटे से ज्यादा बिजली मिली तो संबंधित क्षेत्र के बिजली कर्मचारी को वेतन काटने जैसी सजा दी जाएगी.
बिजली विभाग के मुख्य अभियंता का यह पत्र सार्वजनिक होने के बाद Government के किसानों को 10 घंटे बिजली देने वाले दावे पर न केवल सवाल उठे थे, बल्कि विपक्षी दल कांग्रेस ने भी Government पर हमला बोला था. यह पूरा मामला जैसे ही Government के संज्ञान में आया, तो आदेश जारी करने वाले मुख्य अभियंता को हटा दिया गया.
बिजली विभाग के मुख्य अभियंता के इस लिखित आदेश से राज्य में भ्रम की स्थिति पैदा हो गई थी, परिणामस्वरुप Chief Minister की ओर से दिए गए निर्देश के आधार पर आदेश को ही निरस्त कर दिया गया. बिजली विभाग के मुख्य अभियंता का यह आदेश सामने आया तो कांग्रेस भी हमलावर हो गई थी और आरोप लगाया था कि राज्य में सरप्लस बिजली होने का Government दावा करती है, मगर स्थानीय निवासियों को ही पर्याप्त बिजली नहीं मिल पा रही है.
–
एसएनपी/एसके
You may also like

विंडोज और क्रोमबुक लैपटॉप की छुट्टी करने को तैयार ऐपल, लाएगी सस्ते मैकबुक, जानें कब आएगा

पाकिस्तान के दोस्त अजरबैजान से क्या लेकर बांग्लादेश पहुंचा भीमकाय एंटोनोव-124 विमान, सीक्रेट फ्लाइट की खूब चर्चा

गोरखपुर में AK-47 और रेड गैंग की जंग, नई उम्र के लड़कों को लगा गैंगवार का चस्का, छठ में बवाल से हुए हाइलाइट

DSP ऋषिकांत शुक्ला की अखिलेश दुबे पर आई सफाई, बताया कानूनी सलाहकार, आरोपों पर तोड़ी चुप्पी

बड़ी खबर! ऑपरेशन सिंदूर के 6 महीने बाद, लश्कर और जैश की जम्मू-कश्मीर पर नई हमले की योजना, अलर्ट पर सुरक्षा एजेंसियां




