लखनऊ, 13 अगस्त . उत्तर प्रदेश विधानमंडल में राज्य के विकास के लिए विजन डॉक्यूमेंट-2047 पर चर्चा शुरू हो गई है. यह चर्चा 14 अगस्त को पूर्वाह्न 11 बजे तक चलेगी. चर्चा में “विकसित भारत, विकसित उत्तर प्रदेश-2047” विषय पर चर्चा की जा रही है. सत्तारूढ़ दल की तरफ से अलग-अलग मंत्रियों की ड्यूटी लगाई गई है. विपक्ष ने चर्चा के दौरान सत्ता पक्ष को घेरने का प्रयास किया. सरकार भी हर सवाल का जवाब दे रही है.
चर्चा के दौरान नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय ने सरकार से बीते साढ़े आठ वर्षों में किए गए विकास कार्यों पर सवाल उठाए. माता प्रसाद पांडेय ने कहा कि विजन डाक्यूमेंट 2047 पर जो 24 घंटे चर्चा का समय दिया गया है, वो कम है. पूर्व में भी विजन डाक्यूमेंट पेश किया था. उस पर भी चर्चा होनी चाहिए.
विजन डॉक्यूमेंट पर सरकार को घेरते हुए सपा नेता शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि भाजपा ने अभी तक युवाओं को रोजगार देने का वादा पूरा नहीं किया है. किसानों को एमएसपी नहीं दी है. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि अब सरकार कह रही है कि 22 साल बाद आज के जो युवा हैं उनके पोते-पोतियों को नौकरी देंगे. उन्होंने कहा कि 2047 का क्या भरोसा है? सरकार ने 2022 तक सभी को घर देने का वादा किया था पर अभी तक पूरा नहीं हुआ.
संसदीय कार्यमंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि जब आजादी की 100वीं वर्षगांठ मनाई जाए तो देश में सबसे विकसित राज्य के रूप में यूपी हो, इसके लिए हम काम करेंगे. बच्चों को आत्मनिर्भर बनने की शिक्षा देने की जरूरत है. जापान वह देश है. बौद्ध को मानने वाले 50 प्रतिशत से अधिक हैं. बच्चों से पूछा जाता है कि अगर भगवान बुद्ध आपके देश पर हमला करना चाहें तो क्या करेंगे, तो वहां के बच्चे कहते हैं कि हमको भगवान बुद्ध से भी लड़ना पड़े तो लड़ेंगे, लेकिन अपने देश की रक्षा करेंगे. देशप्रेम की ऐसी भावना अपने बच्चों में विकसित होनी चाहिए.
उन्होंने कहा कि प्रदेश ने बीते साढ़े आठ साल में शिक्षा और स्वास्थ्य हर क्षेत्र में प्रगति की है. अब 2047 तक विकसित प्रदेश बनाने के लिए लगातार काम किया जा रहा है. खन्ना ने कहा कि सदन में किसी को अराजकता फैलाने की इजाजत नहीं दी जा सकती है. इस पर नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था ध्वस्त है. अराजकता हम नहीं, सत्ता पक्ष के लोग फैला रहे हैं.
खन्ना ने कहा कि राज्य को चार क्षेत्रों पूर्वांचल, पश्चिमांचल, मध्यांचल और दक्षिणांचल के रूप में विभाजित कर विकास की रूपरेखा खींची जा रही है. हर अंचल में विकास के नए आयाम शुरू किए जा रहे हैं. नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि हम अराजकता नहीं फैलाते हैं. अराजकता आप फैला रहे हैं. मदरसे मकबरे गिराए जा रहे हैं. एनकाउंटर में निर्दोष लोग मारे जा रहे हैं.
–
विकेटी/एएस
You may also like
राजिनीकांत की फिल्म 'कुली' ने खोले नए रिकॉर्ड, पहले वीकेंड में 183 करोड़ की कमाई
Aaj ka Rashifal 14 August 2025 : राशिफल नौकरी, बिजनेस और लव लाइफ में होगा क्या खास, पढ़ें पूरी डिटेल
'तेहरान' फिल्म समीक्षा: धमाकेदार रोमांच, वैश्विक दांव और जॉन अब्राहम जैसा पहले कभी नहीं नजर आए
Aaj ka Love Rashifal 14 August 2025 : आज का लव राशिफल जानें आपकी राशि के लिए प्यार और रिश्तों का क्या है खास संदेश
Aaj ka Ank Rashifal 14 August 2025 : आज का अंक राशिफल किसका भाग्य चमकेगा और किसे चाहिए सतर्क रहना