अमृतसर, 26 अक्टूबर . भारतीय सीमा सुरक्षा बल ने Sunday को पंजाब के अमृतसर और फिरोजपुर में कार्रवाई करते हुए बड़ी सफलता हासिल की. सीमा पार तस्करी पर बड़े पैमाने पर कार्रवाई करते हुए, सतर्क बीएसएफ जवानों ने पिछले 24 घंटों में अमृतसर और फिरोजपुर सेक्टरों में कई सफल अभियान चलाए और 3 ड्रोन बरामद किए.
बीएसएफ को इस दौरान दो पिस्टल और 1.9 किलोग्राम हेरोइन बरामद हुई. सटीक खुफिया जानकारी के आधार पर, बीएसएफ जवानों ने गांव दाओके के पास टूटी हुई हालत में एक डीजेआई एयर 3एस ड्रोन और काहनगढ़ के पास एक पिस्तौल और मैगजीन ले जा रहे डीजेआई माविक 3 क्लासिक ड्रोन को बरामद किया.
फिरोजपुर के बहादुरके से गोला-बारूद सहित एक और पिस्तौल जब्त की गई.
इस क्रम में बीएसएफ जवानों ने हबीब वाला, धारीवाल और महावा गांवों से एक डीजेआई माविक 3 क्लासिक ड्रोन और तीन हेरोइन पैकेट (551 ग्राम, 555 ग्राम और 325 ग्राम) बरामद किए, इसके अलावा भैणी राजपुताना के पास 553 ग्राम हेरोइन का एक और पैकेट बरामद किया.
ये लगातार बरामदगी बीएसएफ की अदम्य सतर्कता और Pakistan स्थित तस्करों द्वारा India में हथियारों और नशीले पदार्थों की घुसपैठ की कोशिशों को विफल करने के दृढ़ संकल्प को दर्शाती है.
इससे पहले पंजाब Police के अमृतसर स्थित विशेष अभियान प्रकोष्ठ ने Saturday को एक आतंकी नेटवर्क के एक सदस्य को गिरफ्तार किया. उसके पास से लगभग 2.5 किलोग्राम वजन के दो इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) बरामद किए गए. दोनों डिवाइस उच्च गुणवत्ता वाले आरडीएक्स से भरे हुए थे और विस्फोट के लिए टाइमर से लैस थे. Police महानिदेशक (डीजीपी) गौरव यादव ने Saturday को यह जानकारी दी.
आरोपी की पहचान अमृतसर के कोटला तरखाना गांव निवासी मनप्रीत सिंह उर्फ टिड्डी के रूप में हुई. उसका आपराधिक इतिहास रहा है और वह बटाला और कलानौर Police थानों में दर्ज दो आपराधिक मामलों में शामिल रहा है. गुरदासपुर और अमृतसर की जेलों में लगभग डेढ़ साल बिताने के बाद उसे फरवरी 2025 में रिहा कर दिया गया और उसके बाद उसने अपनी आपराधिक गतिविधियां फिर से शुरू कर दीं.
–
एमएस/एबीएम
You may also like

क्या आपकी कमर पर भी पड़ते हैं ऐसे डिंपल? तो इसके` फायदे भी जान लीजिए

धमतरी : नगर निगम का मवेशी धरपकड़ अभियान धीमी गति से

धमतरी : एडीजे कोर्ट के शुभारंभ होने पर अधिवक्ता संघ ने किया कुरुद विधायक अजय चंद्राकर का अभिनंदन

गहलोत संविधान की रक्षा पर भाषण देने से पहले अपनी पार्टी के इतिहास में झांककर देंखे- मदन राठौड़

यह 5 बातें जो सभी की बीवियां छुपाती हैं अपने पति` से जानिये क्या है राज




