पुरी, 3 जुलाई . ओडिशा के पुरी में शुक्रवार को होने वाली पवित्र बहुड़ा यात्रा के लिए जिला प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. जिला कलेक्टर चंचल राणा ने भक्तों को सुरक्षित और सुगम दर्शन का भरोसा दिलाया है. उन्होंने कहा कि महाप्रभु जगन्नाथ की यह यात्रा भक्तों के लिए आध्यात्मिक और व्यवस्थित अनुभव होगा.
कलेक्टर राणा ने गुरुवार को समाचार एजेंसी से बातचीत में बताया कि ‘रथ राजाधिरुद्ध’ (रथ पर विराजमान होने की रस्म) गुरुवार को पूरी हो चुकी है. अब प्रशासन बहुड़ा यात्रा और शाम की पूजा के लिए पूरी तरह तैयार है. मुख्य लक्ष्य है कि अधिक से अधिक भक्त बिना किसी परेशानी के भगवान जगन्नाथ के दर्शन कर सकें.
उन्होंने कहा, “महाप्रभु के आशीर्वाद से सब कुछ ठीक रहेगा. हमने भक्तों की सुविधा और सुरक्षा के लिए हरसंभव इंतजाम किए हैं.”
प्रशासन ने भीड़ प्रबंधन और यातायात व्यवस्था के लिए व्यापक तैयारियां की हैं. ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की गई है और भीड़ को नियंत्रित करने के लिए 100 से अधिक चौकियां लगाई गई हैं. पार्किंग स्थलों का इंतजाम किया गया है और मार्ग परिवर्तन के साथ-साथ भीड़ नियंत्रण के उपाय भी लागू किए गए हैं.
कलेक्टर ने बताया कि प्रशासन ने पार्किंग से लेकर दर्शन तक हर पहलू पर ध्यान दिया है ताकि भक्तों को कोई असुविधा न हो. राणा ने भक्तों से प्रशासन के दिशा-निर्देशों का पालन करने की अपील की. उन्होंने कहा, “हमारा मिशन है कि यह यात्रा सभी के लिए सुरक्षित, सुगम और आनंदमय हो. भक्त भक्ति और अनुशासन के साथ दर्शन करें और प्रसाद ग्रहण करें.”
उन्होंने जिला प्रशासन की ओर से सभी भक्तों को शुभकामनाएं दीं और कहा कि प्रशासन अपना कर्तव्य पूरी तरह निभाएगा. पुरी की बहुड़ा यात्रा, रथ यात्रा का हिस्सा है, जिसमें भगवान जगन्नाथ, बलभद्र और सुभद्रा अपने रथों पर सवार होकर गुंडिचा मंदिर से श्रीमंदिर लौटते हैं. यह ओडिशा का प्रमुख धार्मिक आयोजन है, जिसमें लाखों भक्त शामिल होते हैं.
कलेक्टर ने भरोसा दिलाया कि प्रशासन की सतर्कता और तैयारियों से यह आयोजन ऐतिहासिक और शांतिपूर्ण होगा. स्थानीय लोग और भक्त भी प्रशासन की इन तैयारियों से संतुष्ट नजर आ रहे हैं.
–
एसएचके/एकेजे
You may also like
इमरान मसूद ने पीएम मोदी के विदेश दौरे पर उठाए सवाल, बोले – 'भारत की विदेश नीति कमजोर'
भोजन से लेकर मानसिक स्वास्थ्य तक, शुभांशु शुक्ला ने छात्रों के साथ शेयर की स्पेस की लाइफस्टाइल
विंबलडन 2025 : इवांस को हराकर जोकोविच तीसरे दौर में पहुंचे, फेडरर का रिकॉर्ड तोड़ा
नीरज चोपड़ा क्लासिक 2025 के लिए श्री कांतीरवा स्टेडियम तैयार, बेंगलुरु में दिखा उत्साह
चुनाव आयोग की वजह से बिहार के मतदाता डरे हुए हैं : दीपांकर भट्टाचार्य