रामपुर। उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले में एक युवक ने किन्नर समुदाय के कुछ लोगों पर गंभीर आरोप लगाते हुए दावा किया है कि उसे कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाकर लिंग परिवर्तन की प्रक्रिया से जबरन गुज़ारा गया। मामला सामने आने के बाद युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और पुलिस जांच में जुट गई है।
पटवाई थाना क्षेत्र के निवासी इस युवक का कहना है कि वह नाच-गाने का काम करता था, इसी दौरान उसकी जान-पहचान किन्नर समाज के कुछ लोगों से हुई। पीड़ित का आरोप है कि हाल ही में वह बदायूं के बिसौली क्षेत्र में एक कार्यक्रम के लिए निकला था, तभी रास्ते में पुराने परिचित किन्नर उसे शाहबाद क्षेत्र के एक गांव ले गए। वहां उसे कोल्ड ड्रिंक पिलाई गई, जिसके बाद उसे बेहोशी सी महसूस हुई।
सोमवार को जब युवक को होश आया, तो उसने खुद को शाहबाद में एक किन्नर के घर में पाया। पीड़ित का आरोप है कि इसी दौरान उसके साथ लिंग परिवर्तन की प्रक्रिया की गई और उसका प्राइवेट पार्ट काट दिया गया।
घटना के सामने आने के बाद परिजनों ने उसे लेकर पुलिस से संपर्क किया। पुलिस ने युवक को शाहबाद सीएचसी में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकीय परीक्षण जारी है। सीएचसी अधीक्षक डॉ. आर. के. चंदेल ने बताया कि मामला गंभीर है, जेंडर चेंज से जुड़ी मेडिकल रिपोर्ट्स व अल्ट्रासाउंड की जांच की जा रही है। यह भी देखा जा रहा है कि कहीं आंतरिक स्तर पर कोई बदलाव तो नहीं किया गया है।
कोतवाली प्रभारी पंकज पंत ने बताया कि प्रारंभिक रूप से युवक का प्राइवेट पार्ट कटने की जानकारी मिली है। हालांकि, अभी तक कोई औपचारिक तहरीर नहीं दी गई है। डॉक्टरी जांच कराई जा रही है और पुलिस हर पहलु से जांच कर रही है।
The post कोल्ड ड्रिंक में नशा देकर लिंग परिवर्तन का आरोप, प्राइवेट पार्ट कटवाया first appeared on indias news.
You may also like
ईवी सब्सिडी के बिना मस्क अपनी दुकान बंद कर साउथ अफ्रीका चले जाएंगे : ट्रंप
एसबीआई 2047 तक 'विकसित भारत' की ओर देश की यात्रा में इनोवेशन और सशक्तीकरण जारी रखेगा : वित्त मंत्री
नीतीश कैबिनेट ने मां सीता की जन्मस्थली पुनौराधाम के विकास के लिए स्वीकृत किए करीब 883 करोड़ रुपये
हिमाचल में खराब मौसम के बीच एचआरटीसी बस पलटी, 44 से ज्यादा यात्री घायल
फिल्म 'तन्वी द ग्रेट' का ट्रेलर देख इंप्रेस हुए शाहरुख खान ने की तारीफ