New Delhi, 29 जुलाई . रिश्वतखोरी के मामले में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने बड़ी कार्रवाई की और दिल्ली लोक निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता को गिरफ्तार किया.
केंद्रीय जांच एजेंसी ने 28 जुलाई को आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया. आरोप है कि आरोपी कार्यकारी अभियंता ने लंबित बिलों का भुगतान करने के लिए कुल बिलों की राशि का 3 प्रतिशत कमीशन यानी रिश्वत की मांग की थी.
आरोपी कार्यकारी अभियंता ने शिकायतकर्ता से उसके लंबित बिलों का भुगतान करने के लिए 30,000 रुपए की रिश्वत मांगी. सीबीआई ने जाल बिछाया और दिल्ली के राउज एवेन्यू जिला न्यायालय परिसर स्थित लोक निर्माण विभाग के न्यायिक सिविल प्रभाग-2 के कार्यकारी अभियंता (सी) को शिकायतकर्ता से रिश्वत मांगते और स्वीकार करते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया.
इस मामले में सीबीआई ने दिल्ली और jaipur में तलाशी ली, जहां से 1.60 करोड़ रुपए नकद, संपत्ति के दस्तावेज और पर्याप्त शेष राशि वाले बैंक खाते आदि बरामद हुए.
गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान कालू राम मीणा के रूप में हुई. सीबीआई इस मामले में आगे की जांच पड़ताल कर रही है.
–
डीकेपी
The post सीबीआई ने दिल्ली के कार्यकारी अभियंता को रिश्वत लेते रंगे हाथों किया गिरफ्तार appeared first on indias news.
You may also like
Tax Saving Tips : टैक्सपेयर्स के लिए काम की खबर! टैक्स बचाने के 5 तरीके, ITR फाइल करने से पहले ध्यान दें
आयकर विभाग ने अपडेटेड आईटीआर-1 और आाईटीआर-2 फॉर्म जारी किया
गुरुग्राम: अंत्योदय उत्थान के लक्ष्यों को फलीभूत करने के लिए रात्रि ठहराव कार्यक्रम: वत्सल वशिष्ठ
सोनीपत: ग्रामीणों को बीमा योजनाओं की जानकारी देने को शिविर का आयोजन
सोनीपत के मंडोरी में शराब ठेका पर ग्रामीणों ने किया विरोध