लंदन, 29 अप्रैल . नताली सिवर-ब्रंट को इंग्लैंड की महिला टीम का नया कप्तान बनाया गया है. सिवर-ब्रंट इससे पहले टीम की उपकप्तान थीं लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मल्टीफॉर्मेट एशेज में 16-0 से करारी शिकस्त के बाद हीदर नाइट को कप्तानी से हाथ धोना पड़ गया था.
सिवर-ब्रंट इस समय मातृत्व अवकाश पर हैं और वह वेस्टइंडीज़ और भारत के खिलाफ होने वाली सीरीज के लिए टीम के साथ जुड़ जाएंगी. 2013 में डेब्यू करने वालीं सिवर-ब्रंट ने तमाम प्रारूपों में इंग्लैंड के लिए कुल 259 मैच खेले हैं. टेस्ट में उन्होंने 46.47, वनडे में 45.91 और टी20 में 28.45 की औसत से रन बनाए हैं जबकि उनके नाम 181 अंतर्राष्ट्रीय विकेट भी हैं.
सिवर-ब्रंट पहले भी नाइट की अनुपस्थिति में इंग्लैंड की कप्तानी कर चुकी हैं. सिवर-ब्रंट ने अब तक इंग्लैंड के लिए कुल 12 मैचों में कप्तानी की है जिसमें इंग्लैंड को नौ मैचों में जीत हासिल हुई है. उन्होंने इंग्लैंड के लिए कुल 11 टी20 और एक वनडे मैच में कप्तानी की है.
2024-25 एशेज में सिवर-ब्रंट ने नाइट के बाद इंग्लैंड के लिए दूसरे सर्वाधिक रन बनाए थे, जबकि सर्वाधिक रन बनाने वाली बल्लेबाजों की सूची में वह तीसरे स्थान पर थीं, पहले पर ऑस्ट्रेलिया की बेथ मूनी थीं. हाल ही में हुई वीमेंस प्रीमियर लीग में सिवर-ब्रंट ने सर्वाधिक 523 रन बनाए थे और उनकी टीम मुंबई इंडियंस ने खिताब भी अपने नाम किया था.
–
आरआर/
The post first appeared on .
You may also like
(अपडेट) कनाडा चुनाव 2025: मार्क कार्नी की लिबरल पार्टी चौथी बार सत्ता में, बहुमत से कुछ कदम दूर
बेंगलुरु में परिवार के तीन सदस्यों की हत्या, आरोपी ने पुलिस के सामने किया आत्मसमर्पण
पूर्व विधायक पवन पांडेय की गिरफ्तारी: करोड़ों की धोखाधड़ी का मामला
ग्रेटर नोएडा में नारियल विक्रेता का वायरल वीडियो, पुलिस ने की गिरफ्तारी
चीन में कर्मचारी की नौकरी टॉयलेट ब्रेक के कारण गई, जानें पूरा मामला