Next Story
Newszop

जैकलीन फर्नांडीज ने कान्स में जेसिका अल्बा से मुलाकात की

Send Push

मुंबई, 23 मई . अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज ने खांटी फैन होने का प्रमाण अपनी सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए दिया है. उन्होंने कान्स फिल्म फेस्टिवल में पसंदीदा कलाकार जेसिका अल्बा के साथ खींची गई तस्वीर साझा की.

भारतीय अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम पर बताया कि जेसिका अल्बा से मिलकर वह बहुत हैरान और खुश हो गईं. उन्होंने जेसिका अल्बा, फ्रांसीसी अभिनेत्री जूलियट बिनोचे और सऊदी अरब के फिल्म निर्माता मोहम्मद अल तुर्की के साथ कई तस्वीरें भी शेयर कीं.

उन्होंने कैप्शन में लिखा: “अपने सभी पसंदीदा सितारों से मिलना और इतने खास इवेंट का हिस्सा बनना किसी सपने जैसा था. यह सब रेड सी की वजह से मुमकिन हुआ! मुझे सम्मान के साथ दुनिया भर की शानदार महिला कलाकारों से मिलने और फिल्मों के भविष्य पर बात करने का मौका मिला. हम सभी अलग-अलग तरीके से कहानियां सुनाने का एक जैसा जुनून रखते हैं!”

अभिनेत्री ने कहा कि यह अनुभव उन्हें बहुत प्रेरणा देने वाला लगा.

उन्होंने लिखा, “मैं खुद को बहुत प्रेरित महसूस कर रही हूं. अब मैं और आगे बढ़ना और नई चीजें सीखना चाहती हूं. इतनी शानदार और खूबसूरत महिलाओं के साथ मुझे यह मौका देने के लिए रेड सी फिल्म का बहुत धन्यवाद. मैं अब भी हैरान हूं!”

रेड सी फिल्म फेस्टिवल का मकसद कान्स फिल्म फेस्टिवल के साथ मिलकर अलग-अलग देशों की संस्कृति और रचनात्मक कामों को बढ़ावा देना है. जैकलीन भी इस फेस्टिवल में कई फिल्म निर्माताओं, कहानीकारों और दुनिया भर की मशहूर हस्तियों के साथ रेड कार्पेट पर नजर आएंगी.

रेड सी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ने हर साल होने वाले ‘वुमेन इन सिनेमा’ कार्यक्रम के लिए सात खास महिलाओं के नाम घोषित किए हैं. यह कार्यक्रम फिल्म इंडस्ट्री में काम करने वाली महिला फिल्म निर्माताओं, कलाकारों, लेखकों और अन्य प्रोफेशनल्स के योगदान को सम्मान देने के लिए होता है.

डेडलाइन डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक, इस समारोह में जिन सात महिलाओं को सम्मानित किया जाएगा, उनमें जाम्बिया और वेल्स की लेखक-निर्देशक रुंगानो न्योनी, दक्षिण एशियाई अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज, मिस्र की अभिनेत्री अमीना खलील, सऊदी अभिनेत्री एल्हम अली, थाई अभिनेत्री एंगफा वराहा, सीरिया की फिल्म निर्माता गया जीजी और सऊदी फिल्म निर्माता व कलाकार सारा तैबा शामिल हैं.

जैकलीन इन दिनों ‘हाउसफुल 5’ को लेकर सुर्खियों में हैं. इस फिल्म को तरुण मनसुखानी ने डायरेक्ट किया है और साजिद नाडियाडवाला ने अपने प्रोडक्शन हाउस नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट के तहत बनाया है. यह फिल्म 6 जून को रिलीज होगी.

‘हाउसफुल’ फिल्म की पहली फिल्म 2010 में रिलीज़ हुई थी और दूसरी फिल्म 2012 में आई थी. पहली दो फिल्मों का निर्देशन साजिद खान ने किया था. तीसरी फिल्म ‘हाउसफुल 3’ को साजिद-फ़रहाद ने मिलकर निर्देशित किया था, जो 2016 में रिलीज़ हुई. चौथी फिल्म 2019 में आई थी, जिसका निर्देशन फरहाद सामजी ने किया था.

एसएचके/केआर

The post first appeared on .

Loving Newspoint? Download the app now