Mumbai , 21 जुलाई . फिल्म निर्माता हंसल मेहता ने ‘मामी Mumbai फिल्म फेस्टिवल 2025’ के रद्द होने पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए इसे ‘एक क्रूर विडंबना’ बताया कि सिनेमा के रखवाले अपने ही एक फिल्म फेस्टिवल को जीवित रखने में नाकाम रहे.
निर्माता ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, “यह कितनी अजीब विडंबना है कि भारत की आर्थिक और फिल्मी राजधानी Mumbai , जो अपनी चकाचौंध के लिए जानी जाती है, खुद अपना एक फिल्म समारोह भी कायम नहीं रख पाई. सिनेमा के तथाकथित रखवाले, जो सिर्फ चमक-दमक वाले मंचों और सुरक्षित दांवों की तलाश में रहते हैं, उन्होंने इसे कुछ जुनूनी लोगों के भरोसे छोड़ दिया, न कोई समारोह है, न कोई गुस्सा. बस एक धीमी, खामोश, गुमनामी. जिसे हमारी संस्कृति का एक मजबूत स्तंभ होना चाहिए था, वह अब बस एक फुटनोट बनकर रह गया है. प्रगति के नाम पर उपेक्षा का एक और शिकार.”
‘मामी Mumbai फिल्म फेस्टिवल’ लगभग तीन दशकों से फिल्म जगत में एक प्रमुख स्थान रखता है. हालांकि, आयोजकों ने Monday को सोशल मीडिया पर पोस्ट साझा कर इस साल के महोत्सव के रद्द होने की जानकारी दी.
महोत्सव के निर्देशक शिवेंद्र सिंह डूंगरपुर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट शेयर किया था, जिसमें उन्होंने लिखा, “आपको सूचित करता हूं कि ‘मामी Mumbai फिल्म महोत्सव 2025’ का संस्करण इस साल आयोजित नहीं किया जाएगा. हम एक महोत्सव को नई टीम के साथ नया रूप देने की प्रक्रिया में हैं, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि यह महोत्सव भारत और दुनियाभर के सर्वश्रेष्ठ स्वतंत्र, क्षेत्रीय और क्लासिक सिनेमा के एक प्रमुख प्रदर्शन के रूप में लौटे.”
हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि वे अगले साल महोत्सव के एक नए संस्करण के साथ वापस आएंगे.
उन्होंने आगे कहा, “हम महोत्सव को पुनर्निर्धारित करने के लिए पूरी लगन से काम कर रहे हैं और 2026 संस्करण की नई तारीखों की घोषणा जल्द से जल्द करेंगे.”
–
एनएस/एबीएम
The post सिनेमा के रखवाले अपने ही एक फिल्म फेस्टिवल को जीवित रखने में नाकाम : हंसल मेहता appeared first on indias news.
You may also like
प्रेम प्रसंग में युवक और युवती ने की आत्महत्या, गांव में मचा हड़कंप
कांवड़ यात्रा पर निकली महिलाओं को किन चुनौतियों का करना पड़ता है सामना?
पूर्वी पाकिस्तान से विस्थापित परिवारों को मिलेगा भूस्वामित्व का अधिकार: मुख्यमंत्री योगी
जूतों के स्टीकर से यूट्यूब तक: सराय ख्वाजा का रहमान निकला धर्मांतरण का प्रचारक, पुलिस जांच में बड़ा खुलासा
हरियाणा मार्केटिंग घोटाला मामले में सुप्रीम कोर्ट ने अभिनेता श्रेयस तलपड़े को गिरफ्तारी से बचाया